/mayapuri/media/media_files/HXRoq9p9eca4dOifAdUl.jpg)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. खैर, इससे एक्ट्रेस का हौसला कम नहीं हुआ है और वह अपने काम को जारी रखे हुए हैं. इस बीच हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ब्राइडल लुक रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं.
दुल्हन के रुप में नजर आई हिना
हमारी भारतीय संस्कृति संस्कार ही हमारी पहचान हैं
— Lata Agarwal (@_LataAga1) September 16, 2024
Beautiful bhartiya pridhan ❤️😍
Looking so pretty 😍❣️#HinaKhanhttps://t.co/whFBu8t9Sepic.twitter.com/xLwBi8vPrO
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हिना खान दुल्हन के रूप में रैंप वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस को हिना का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "वह बहुत स्ट्रॉग इंसान हैं.. बिग बॉस में भी जब मैं उनकी स्टारडम को लेकर इतनी नकारात्मकता देखकर डरता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उसी ऊर्जा के साथ खेलीं और बिग बॉस को "शेर खान" कहना पड़ा. दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत प्रेरणादायक".
एकता कपूर की गणेश पूजा में शामिल हुई थी हिना
वहीं हिना खान को हाल ही में एकता कपूर की गणेश पूजा में देखा गया, जिसमें कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं. एक वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए थी. वीडियो में हिना एकता कपूर के घर से निकलती हुई दिखाई दी.
हिना खान ने शेयर किया था हेल्थ अपडेट
आपको हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस खुश नजर आ रहीं हैं. शेयर किए गए वीडियो में हिना ने अपने फॉलोअर्स को आश्वस्त करते हुए कहा, "मुझे पता है कि मैं कभी-कभी गायब हो जाती हूं, और आप सभी इस बात को लेकर चिंतित हो जाते हैं कि मैं कहां हूं और मैं कैसा महसूस कर रही हूं.लेकिन मैं ठीक हूं.मैंने अपना पांचवां कीमो इन्फ्यूजन पूरा कर लिया है और तीन और होने बाकी हैं. कुछ दिन कठिन होते हैं, बहुत बहुत बहुत बहुत कठिन.कुछ दिन अच्छे होते हैं.जैसे कि आज का दिन अच्छा है और मैं अच्छा और बेहतर महसूस कर रही हूं".
जून में हिना ने दी थी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी
बता दें जून 2024 में एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, "नमस्ते सभी, हाल ही में आई अफवाहों को संबोधित करते हुए, मैं सभी हिनाहॉलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार शेयर करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं.मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है.इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.मैं मजबूत, दृढ़ निश्चयी हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूती से उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं". एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ReadMore:
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट
निक और मालती संग फ्रांस में रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं प्रियंका
'The Buckingham Murders' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
आयुष्मान खुराना का ट्रेन में गाने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर