Advertisment

Bigg Boss 19: ग्लास धोने को लेकर अमाल और तान्या के बीच हुई जोरदार बहस

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बहस दिखाई गई है. वहीं शो में अब फैमिली वीक शुरु हो चुका हैं.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों मामूली बातें भी बड़े विवादों में बदल रही हैं. खासकर किचन और घर के कामों को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार तकरार देखने को मिल रही है. हाल ही में जारी किए गए नए प्रोमो में अमाल मलिक (Amaal Mallik) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के बीच जबरदस्त बहस दिखाई गई है. बहस के दौरान अमाल ने तान्या पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद उनका विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल का गेम प्लान किया बेनकाब

अमाल और तान्या के बीच होगी बहस (Amaal and Tanya will have an argument)

आपको बता दें बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया हैं. नए प्रोमो में तान्या, मालती और कुनिका किचन में खाना बनाने में व्यस्त थीं. अचानक, अमाल अंदर आता है और तान्या को चेतावनी देता है, "तू अपना गिलास धो के दिखा." उसके घमंडी लहजे को सुनकर, तान्या पलटवार करते हुए कहती है (Tanya vs Amaal Again in new Bigg Boss 19 promo), "तू रोक के दिखा. ये मेरी मर्ज़ी है". तान्या के जवाब से अमाल नाराज हो जाता है और जोर देकर कहता है, "मुझे चोट पहुंचाने का तुम्हारा यही एजेंडा है". इस पर, तान्या जवाब देती है, "तुम्हें तकलीफ देना आखिरी बात होगी".अमाल उसकी बात काटते हुए कहता है, "मैं चाहता हूं कि तुम मेरी तरफ़ देखो भी नहीं". 

अमाल पर भड़केंगी तान्या (Tanya will get angry at Amaal)

Tanya will get angry at Amaal

इसके बाद तान्या खुद को सही ठहराने की कोशिश करते हुए कहती है, "बहुत कप धुलवाए हैं अमाल". इसके बाद अमाल कहते हैं, "मैं उससे बात कर रहा हूं. तू चुप बैठ." फिर अमाल तान्या के पर्सनैसिटी  पर हमला करते हुए कहता है, "ढोंग रचा जाता है यहां घर में". वह तान्या मित्तल की नकल करता है (Tanya will get angry at Amaal)और उसके शब्द याद दिलाता है, "मैं तो ऐसी बात ही नहीं कर सकती. मैं तो कितनी भोली हूं. मैं आध्यात्मिक हूं". तान्या चिढ़ जाती है और अमाल को डांटती है, "मुझे ये बकवास मत सुनाओ, अमाल". 

Tanya Mittal: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज

बिग बॉस में शुरु हुआ फैमिली वीक(Bigg Boss 19 Family Week)

इस बीच, बिग बॉस 19 में फैमिली वीक होने के कारण (Bigg Boss 19 Family Week) इस हफ्ते फैन्स को कई इमोशनल पल देखने को मिलेंगे. हीं शो का प्रोमो भी सामने आ चुका हैं.  कुनिका सदानंद के बेटे और अशनूर कौर के पिता घर पहुंच चुके हैं. खबर यह भी है कि कुनिका की दोनों पोतियां भी आएंगी. गौरव खन्ना की पत्नी, फरहाना की मां और अमाल के पिता भी घर आ रहे हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अमाल और तान्या के बीच बहस किस वजह से हुई? (What caused the argument between Amaal and Tanya?)

बहस घर के काम को लेकर हुई, जहां दोनों के बीच जिम्मेदारियों और व्यवहार को लेकर मतभेद बढ़ गए.

Q2. क्या बहस बिग बॉस के टास्क के दौरान हुई? (Did the argument happen during a task?)

हाँ, बहस एक सामान्य घरेलू कार्य/टास्क के दौरान शुरू हुई और धीरे-धीरे बढ़ती गई.

Q3. क्या इस विवाद का असर घर के माहौल पर पड़ा? (Did this fight affect the house environment?)

हाँ, दोनों के बीच हुई बहस ने घर में तनाव बढ़ाया और अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Q4. क्या अमाल और तान्या ने बाद में सुलह की? (Did Amaal and Tanya reconcile later?) 

शो के आगे के एपिसोड्स में ही पता चलेगा कि दोनों ने सुलह की या नहीं.

Q5. क्या यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हुई? (Did the argument go viral on social media?)

हाँ, प्रोमो सामने आने के बाद बहस से जुड़ी क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.

Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 promo date

Advertisment
Latest Stories