Advertisment

सना द्वारा लवलाइफ को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपक चौरसिया ने दिया ये जवाब

रियलिटी शोज़: बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक चौरसिया के आने के बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है. शो में दीपक चौरसिया अब एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं शो में दीपक चौरसिया और सना मकबूल ने अपनी लव लाइफ  के बारे में दिलचस्प बातचीत की.

Deepak Chaurasia

Deepak Chaurasia

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक चौरसिया के आने के बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है. शो में दीपक चौरसिया अब एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं शो में दीपक चौरसिया और सना मकबूल ने अपनी लव लाइफ  के बारे में दिलचस्प बातचीत की.

लव लाइफ को लेकर बोले दीपक चौरसिया

Bigg Boss Ott 3 Contestant Sana Asked Deepak Chaurasia What If He Would  Fall In Love With Someone In The House - Amar Ujala Hindi News Live - Bb  Ott 3:सना मकबूल

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल ने दीपक चौरसिया से पूछा, "अगर आपको इस घर में किसी से प्यार हो जाए तो आप क्या करेंगे?" सना के सवाल का दीपक ने जवाब देते हुए कहा, "पता है सना, अनिल कपूर की जवानी जाती नहीं और मेरी आती नहीं. मेरी जिंदगी में सिर्फ दो हैं जिससे मुझे प्यार है और दोनों की तस्वीरें देखो यहां पर रखी हैं. मेरी 6 बहने हैं और मेरे ऊपर ज़िम्मेदारियां बहुत हैं. मैंने कभी भी शादी के बाद किसी से प्यार करने की सोची नहीं".

शो में हुआ पहला नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss OTT 3 Launch: घर में आते ही कंटेस्टेंट्स ने बेड के लिए की लड़ाई,  देखें कौन हैं फाइनल खिलाड़ी - India TV Hindi

वहीं सोमवार, 24 जून को को बिग बॉस के घर में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कई कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए. घरवालों ने एक-दूसरे पर अपना गुस्सा निकाला और अपने दुश्मनों को नॉमिनेट किया. नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट में सना सुल्तान, साई केतन राव, रणवीर शौरी और दीपक चौरसिया शामिल हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल है कई सदस्य

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड प्रीमियर पिछले वीकेंड हुआ. अनिल कपूर शो के नए होस्ट हैं. दीपक के अलावा, शो में अरमान मलिक, उनकी पत्नियां- पायल और कृतिका, चंद्रिका दीक्षित, उर्फ ​​दिल्ली की मशहूर 'वड़ा पाव गर्ल', रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी और सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, नीरज गोयत, सना सुल्तान खान, रैपर नैज़ी और पोलोमी पोलो दास भी शामिल हैं.

Read More:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शेयर की शादी की फोटोज

स्टार्स की बढ़ती फीस पर बोले अनिल कपूर, कहा-'मैंने फ्री में फिल्मे की'

शोटाइम में इमरान हाशमी के किरदार को लेकर करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा

इस वजह से Nana Patekar ने वेलकम टू द जंगल को करने से किया मना!

 

 

 

#Bigg Boss OTT 3
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe