/mayapuri/media/media_files/9pF31nEp4cSDMDRMxr5A.png)
Ed Sheeran
रियलिटी शोज़: The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी कॉमेडी से दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं इस हफ्ते एड शीरन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले मेहमान होंगे. यहीं नहीं कपिल शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि एड शीरन उनके नेटफ्लिक्स शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नज़र आएंगे.
कपिल शर्मा के अगले एपिसोड में नजर आएंगे एड शीरन
we always love your songs @edsheeran but after meeting you we love you more ❤️ 🧸 you are a sweetheart 🫶Can’t wait to show the World the humorous side of yours 🫶 lots of love n best wishes always my friend ❤️🙏 pic.twitter.com/snekMLzyp8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 19, 2024
दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि एड शीरन उनके नेटफ्लिक्स शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नज़र आएंगे. हीरामंडी के कलाकारों के साथ एपिसोड समाप्त होने के बाद इस खबर की पुष्टि हुई. प्रोमो ने पुष्टि की कि यह एपिसोड 18 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगा.
एड शीरन संग कपिल शर्मा ने शेयर की फोटो
वहीं कपिल शर्मा ने मार्च में एड के शो में आने की घोषणा की थी. उस समय, उन्होंने एड के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, "हमें हमेशा आपके गाने पसंद आते हैं @edsheeran लेकिन आपसे मिलने के बाद हम आपको और भी ज़्यादा प्यार करने लगे हैं.आप बहुत प्यारे हैं. दुनिया को आपका मज़ाकिया पक्ष दिखाने का इंतज़ार नहीं कर सकते. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ हमेशा मेरे दोस्त." बता दें एड शीरन 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में अपनी प्रस्तुति देने के लिए भारत आए थे. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ भी उनके साथ प्रस्तुति देने के लिए शामिल हुए.
ReadMore:
बेटी राहा के पालन-पोषण को लेकर आलिया भट्ट ने दिया बयान
मनोज बाजपेयी ने पिता से की थी दुनिया छोड़ने की विनती कहा-बाउजी आप जाएं
हैदराबाद में वोट डालने पहुंचे अल्लू अर्जुन,एक्टर ने फैंस से की ये अपील
Amitabh Bachchan ने अपनी 'मां' को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, देखे वीडियो