Advertisment

Shehbaz Badesha ने ‘शहनाज की कमाई पर पलने’ वाले टैग पर तोड़ी चुप्पी

रियलिटी शोज़: शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 में अपनी बहन शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र किया था। बेघर होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई दी है.

New Update
Shehbaz Badesha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से एलिमिनेशन के बाद शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) ने शो में अपने नाम को लेकर उठी विवादित चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. शो में उन पर यह दावा किया गया था कि उन्होंने वोट जुटाने के लिए अपनी बहन शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम इस्तेमाल किया, साथ ही यह भी कहा गया कि वह आर्थिक रूप से शहनाज़ पर निर्भर हैं. शहबाज़ ने अब स्पष्ट किया है कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और लोग क्या सोचते हैं, इससे उनकी पहचान नहीं बदलती.

Advertisment

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा संग लड़ाई में फरहाना भट्ट ने गुस्से में तोड़ी खाने की प्लेट

शहनाज गिल की कमाई पर पलने वाले टैग पर शहबाज ने की बात (Shehbaz Badesha spoke about Shehnaaz Gill's tag of living off her earnings)

Shehbaz Badesha

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 में अपनी बहन शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का ज़िक्र करने पर जज किए जाने के बारे में खुलकर बात की. शहबाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा,“पहले मेरी ज़िंदगी में चीजें अच्छी नहीं थीं. मुझे लगा कि अगर मैंने बिग बॉस किया, तो शो के बाद जो भी करूंगा, वह बहुत अच्छा होगा. अब अच्छा समय आ गया है, तो मैं अपना बेस्ट करूंगा. जहां तक इस ‘बहन की कमाई पर पलने वाला’ टैग की बात है, मैं शहनाज की कमाई खाता रहूंगा, टेंशन नहीं है”.

Bigg Boss 19: Pranit More ने Shehbaz Badesha को कहा 'टॉमी'

दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल करने पर बोले शहबाज

Shehbaz Badesha

बातचीत के दौरान शहबाज बदेशा ने उस आलोचना पर भी बात की जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बिग बॉस 19 में अपने समय के दौरान वोट पाने के लिए शहनाज गिल और दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के नामों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा, “मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं देना चाहता जिन्होंने कहा कि मैं वोट अपील के लिए शहनाज या सिद्धार्थ के बारे में बात कर रहा था. जब मैं इतने सालों तक उनका नाम लेता रहा तो उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं की? क्या मैं तब वोट मांग रहा था? अगर मेरा उनसे रिश्ता है, तो इसमें इतना बुरा क्या है?”

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस में Shehbaz Badesha की एंट्री पर सस्पेंस, फैंस को दिया खास मैसेज

इस शख्स को  बिग बॉस का विनर मानते हैं शहबाज बदेशा

Amaal Mallik

वहीं जब शहबाज बदेशा से पूछा गया कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन जीत सकता है, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि वह चाहते हैं कि अमाल मलिक विनर बनें. शहबाज बदेशा ने कहा, "मुझे लगता है कि अमाल को शो जीतना चाहिए. मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन मैं सच में चाहता हूं कि अमाल जीते". बता दें शहबाज बदेशा कम वोट्स की वजह से शो से बाहर हुए थे.

कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले? (When will the grand finale of Bigg Boss 19 take place?)

Bigg Boss 19यह बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे स्ट्रीम होगा. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: शहनाज़ गिल की कमाई पर जीने वाले टैग पर शहबाज़ बदेशा ने क्या प्रतिक्रिया दी? (What did Shehbaz Badesha say about allegations that he lives off Shehnaaz Gill’s earnings?)

शहबाज़ ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत हैं और उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने साफ कहा कि वह खुद मेहनत करके कमाते हैं और शहनाज़ पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं हैं.

प्र.2: क्या शहबाज़ ने बिग बॉस 19 में शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम वोट पाने के लिए इस्तेमाल किया? (Did Shehbaz use Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla’s names for votes in Bigg Boss 19?)

उन्होंने इन दावों को सख्ती से खारिज किया और कहा कि उन्होंने कभी किसी के नाम का इस्तेमाल सहानुभूति पाने के लिए नहीं किया.

प्र.3: ट्रोलिंग पर शहबाज़ की क्या राय है? (How did Shehbaz react to trolls?)

उनका कहना है कि वे नेगेटिव कमेंट्स को गंभीरता से नहीं लेते और अपनी जर्नी पर ध्यान देते हैं.

प्र.4: क्या शहबाज़ आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं? (Is Shehbaz financially independent?)

हाँ, उन्होंने कहा कि वह अपने दम पर कमाते हैं और बहन पर निर्भर नहीं हैं.

प्र.5: बिग बॉस 19 के बाद शहबाज़ ने क्या संदेश दिया? (What message did Shehbaz give after Bigg Boss 19?)

उन्होंने कहा कि शो में उन्होंने अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाई, और यही उनके लिए सबसे बड़ी बात है.

Tags : Shehbaz Badesha | shehbaz badesha bigg boss 19 | Shehbaz Badesha Eviction Interview After Bigg Boss 19 | Shehbaz Badesha First Interview After | shehbaz badesha instagram

Dharmendra: गंगा में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां, पैपराजी पर भड़के सनी देओल

Advertisment
Latest Stories