रियलिटी शोज़:टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब शुरू हो चुका है. इस बार शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है और पहले ही दिन से घर के अंदर हलचल और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. जहां तान्या और मृदुल तिवारी के बीच खुद को बॉस कहलवाने को लेकर बहस हुई, वहीं बसीर अली और कुनिका के बीच भी टकराव देखने को मिला.लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने. शो शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर शहबाज को लेकर चर्चा तेज हो गई थी.
शहबाज बनाम मृदुल तिवारी वोटिंग
शो में एंट्री से पहले शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग कराई गई थी. इस वोटिंग में मृदुल ने शहबाज को हरा दिया और उन्हें घर में प्रवेश मिल गया. वहीं शहबाज बाहर रह गए. इसी बीच शहबाज की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसमें वह एक कमरे में बैठे नजर आ रहे थे. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह किसी सीक्रेट रूम में हैं और जल्द ही घर में एंट्री करेंगे.
इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए खुद शहबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. उन्होंने साफ कहा कि वह किसी सीक्रेट रूम में नहीं हैं. वीडियो में शहबाज कहते हैं, "हेलो, कैसे हो आप सब? जब मैं स्टेज पर आया तो आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया. जितने भी लोगों ने मुझे वोट दिया, उन सबका तहे दिल से शुक्रिया. क्योंकि आपका एक-एक वोट मेरे लिए एक लाख के बराबर था. सबसे बड़ी बात यह है कि मैंने सलमान सर के साथ स्टेज शेयर किया, मेरे लिए जिंदगी में इससे बड़ी कोई बात नहीं है."
आलोचना करने वालों पर पलटवार
शहबाज ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं किसी सीक्रेट रूम में नहीं हूं. ये मेरा सीक्रेट रूम है जहां मैं बैठा हूं. जब भी मुझे अंदर जाने का मौका मिलेगा, मैं गारंटी देता हूं कि आपको पूरा मनोरंजन मिलेगा. जो लोग मुझे कमेंट्स में कोस रहे हैं, मैं उनसे भी प्यार करता हूं. मुझे उनकी परवाह नहीं है. जब भी भगवान मुझे मौका देंगे, मैं सबको गर्व महसूस कराऊंगा."
FAQ in Hindi
Q1. Shehbaz Badesha Instagram अकाउंट क्या है? शहबाज़ बदेशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका ऑफिशियल अकाउंट है @badeshashehbaz, जिस पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
Q2. Shehbaz Badesha की उम्र (Age) कितनी है? शहबाज़ बदेशा का जन्म 1993 में हुआ था और साल 2025 में उनकी उम्र लगभग 32 साल है.
Q3. क्या Shehbaz Badesha बिग बॉस 19 में हैं? शहबाज़ ने बिग बॉस 19 के स्टेज पर सलमान खान के साथ एंट्री की थी, लेकिन नॉमिनेशन वोटिंग में बाहर हो गए. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि उनकी री-एंट्री हो सकती है.
Q4. Shehbaz Badesha के गाने (Songs) कौन-कौन से हैं? शहबाज़ कई पंजाबी गानों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने "Dil Tod Gaye", "Little Star" और "Funk" जैसे म्यूजिक वीडियोज़ में काम किया है.
Q5. Shehbaz Badesha का टैटू (Tattoo) किस तरह का है? शहबाज़ के हाथ पर एक टैटू बना है जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है. यह उनकी फोटोज़ में अक्सर देखा जा सकता है.
Q6. Shehbaz Badesha का धर्म (Religion) क्या है? शहबाज़ बदेशा एक सिख (Sikh) परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Q7. Shehbaz Badesha की बायोग्राफी (Biography) क्या है? शहबाज़ बदेशा पंजाब से हैं और शहनाज गिल के छोटे भाई हैं. वह सिंगर, मॉडल और रियलिटी शो पर्सनालिटी हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियोज़ और बिग बॉस जैसे शो से लोकप्रियता हासिल की.
Q8. Shehbaz Badesha का जन्मदिन (Birthday) कब है? शहबाज़ बदेशा का जन्म 1993 में पंजाब में हुआ था. उनका बर्थडे हर साल फैंस सोशल मीडिया पर खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.