/mayapuri/media/media_files/bICUqWet1E35b3NXXSIQ.png)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी का लुक चर्चा में बना हुआ हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मौके पर ईशा ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया.
'रंगकट' लहंगा पहनकर ईशा अंबानी ने खींचा सबका ध्यान
200 करोड़ का डायमंड नेकलेस पहने दिखी ईशा
ईशा अंबानी ने पेस्टल पीच कलर का 'रंगकट' लहंगा पहना. इसे अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया था. ईशा के आउटफिट पर हैवी जरदोजी की कढ़ाई थी जिसे उन्होंने नक्शी और सादी गोल्ड वर्क और स्वारोवस्की क्रिस्टल वाले मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पहना था. ईशा ने स्टेटमेंट डायमंड नेटलेस, झुमके और मांग टीका के साथ ड्रेस को स्टाइल किया था. मेकअप के लिए ईशा ने इसे सॉफ्ट बेस चुना था जिसमें काजल, लाइटर, न्यूज लिप्स और बिंदी से अपने लुक को कंपलीट किया.
फ्लोरल साड़ी में कहर ढाती दिखी ईशा अंबानी
अपने भाई अनंत अंबानी की शादी में ईशा अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई फ्लोरल साड़ी पहनी थी. साड़ी ऑफ वाइट की थी और उस पर गुलाबी, नारंगी और हल्के गुलाबी रंग की फ्लोरल कढ़ाई की गई थी. बॉर्डर को गोल्डन ज़री से हाईलाइट किया गया था. ईशा ने अपनी साड़ी को गोल्डन दुपट्टे और मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था, जिसकी आस्तीन पर फ्लोरल कढ़ाई की गई थी. ईशा ने अपने लुक को गुलाबी, नीले, हरे और नारंगी रंग के दुर्लभ हीरों से सजे एक बड़े हीरों के हार से पूरा किया. उन्होंने मैचिंग इयररिंग, मांग टीका और अंगूठी भी पहनी थी.
ईशा अंबानी ने पहना रेड शरारा
वहीं ईशा अंबानी ने डांस के दौरान अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का शरारा सेट पहना था जिस पर पूरा गोल्डन वर्क था. शरारा सेट के साथ ईशा ने इयररिंग्स और मांग टीका पहना था, जो उनके लुक को और भी निखार रहा था. इस दौरान ईशा प्रियंका चोपड़ा के साथ डांस करती हुई नजर आई.
ReadMore:
Akshay Kumar ने इस वजह से गरम मसाला को कहा करियर की सबसे कठिन फिल्म
अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे संजय दत्त
राधिका मर्चेंट के विदाई आउटफिट ने गुजराती परंपरा ने लगा दिए चार चांद
बॉक्स ऑफिस पर पठान को मात देने वाली Kalki 2898 AD को लेकर बोले बिग बी