/mayapuri/media/media_files/5UMFzCrMVmDUxIjYCmTZ.png)
रियलिटी शोज़:बिग बॉस शो में इस समय हाई ड्रामा चल रहा है. शो से जहां कंटेस्टेंट बाहर होते जा रहे हैं इसी बीच घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां 'टॉप 6' फाइनलिस्ट' के बारे में बात हुई. लेकिन अंकिता और विक्की जैन मीडिया के निशाने पर ज्यादा दिखें. आइये जानते हैं शो में दोनों से मुख्य रूप से उनसे क्या सवाल किया गया.
किए तीखे सवाल
जानकारी के लिए बता दें शो में हाल ही परे कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था जहां मीडिया से कई जर्नलिस्ट शामिल हुए थे साथ ही तीखे सवाल किए. लेकिन इन सवालों में सबसे ज्यादा अंकिता और विक्की जैन के लिए सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए. सभी ने लगभग विक्की का अंकिता के प्रति बर्ताव को लेकर सवाल किया . एक पत्रकार ने तो यह सवाल भी किया कि क्या शो से बाहर जाने के बाद वह थेरेपी के लिए जायेंगे जिसके जवाब में उन्होंने कहा ''थैरेपी यह है कि अभी मैं सिर्फ अपने घुटनों के बल बैठकर उससे सॉरी कहना चाहता हूं.' जिसके बाद वह अपने घुटने पर बैठ गए और अंकिता से माफ़ी मांगने लगे."
कहा सॉरी
/mayapuri/media/post_attachments/f4d1e246f90aa62c493f56339ee5fb71f8e2b464dd47242ca89dd3064eb79ba0.webp)
इस पर विक्की जैन ने अपनी गलती मानी और कहा , 'सॉरी मंकू, मैंने बहुत गलतियां की हैं, मुझे माफ कर दो. मैं आपको एक बात के बारे में सच बताना चाहता हूं. इस घर के बाहर भी हम दोनों एक साथ रहते हैं, इसलिए उस समय शायद हमारी गलतियां बताने वाला कोई नहीं होता और तब हमें अपनी गलतियों का एहसास भी नहीं होता. आज एक सौ दिनों में पहली बार है कि इतने सारे लोग मुझसे वही सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए शायद जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि ऐसी चीजें हुईं जो वास्तव में नहीं होनी चाहिए थीं.''
माफ़ी मांगने में नहीं झिझके
/mayapuri/media/post_attachments/221c906974580d4a563b99f896633b5b8e5ec5ae9279cffc2fe70f4c52c2282a.jpg)
जिसके बाद विक्की जैन अपनी बातों से बचाव करते हुए दिखें.उन्होंने बताया कि वह बिलकुल भी बुरे नहीं हैं. बात ज़ारी रखते हुए उन्होंने कहा ''मैं अंकिता का बहुत आभारी हूं. क्योंकि वह ही मेरे यहां होने का कारण है और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है. हां, मैं शो में अपने सफर के बारे में ज्यादा सोच रहा था और हमारे रिश्ते पर ध्यान नहीं दे रहा था. मुझसे गलती हो गयी.''विक्की द्वारा माफ़ी मांगने के बाद अंकिता खुश दिखाई दी.
Vicky Jain,bows down,front of media, apologizes,Ankita Lokhande,
READ MORE:
क्यों अंकिता करती हैं Sushant Singh के बारे में बात, किया खुलासा
पेरिस फैशन वीक में अनन्या पांडे को छलनी में देख फैंस हुए कन्फ्यूज़
हेमा मालिनी की इस फिल्म में रोहित शेट्टी की मां ने निभाया था बॉडी डबल
शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए नहीं बना था सॉन्ग 'मौला मेरे'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)