Advertisment

Chhorii 2 Twitter Review: Nushrratt Bharuccha की फिल्म 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों ने ब्यां की अपने दिल की बात

रिव्यूज: Chhorii 2 X Review: नुसरत भरूचा की फिल्म को लेकर फैंस जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि‘छोरी 2' को दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Chhorii 2 Twitter Review
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhorii 2 Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म 'छोरी' का सीक्वल (Chhorii Sequel) आज  11 अप्रैल 2025 को  प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ‘छोरी 2'  (Chhorii 2) को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू  (Chhorii 2 Review) दिया है.

अलौकिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती दिखीं नुसरत भरूचा

1- एक  यूजर ने फिल्म 'छोरी 2' के एक सीन को शेयर करते हुए लिखा,"वाह.. यह दृश्य. नुसरत और गश्मीर दोनों साथ में बहुत प्यारे और प्यारे लग रहे हैं. मेरी गशू किसी के साथ भी केमिस्ट्री बना सकती है.आखिरकार सबसे प्रतीक्षित हॉरर #Chhorii2 यहाँ #Amazonprime पर है. मेरा दोस्त बैक टू बैक मास्टरपीस दे रहा है".

2.भारतीय फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे कहना होगा कि जब महिला केंद्रित फिल्मों की बात आती है तो नुसरत भरुचा एक पावरहाउस हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस शैली में काम कर रही हैं, वह हमेशा अपने बेहतरीन अभिनय कौशल से फिल्म को आगे बढ़ाती हैं, निस्संदेह अभिनय के मामले में सबसे विश्वसनीय अभिनेत्रियों में से एक हैं, उनकी हालिया रिलीज़ छोरी 2 इस बात का शुद्ध उदाहरण है कि उनके जैसी एक अच्छी अभिनेत्री हमेशा किसी भी फिल्म में आकर्षण ला सकती है जिसका वह हिस्सा होती हैं... मैं आशा करता हूं कि उन्हें भविष्य में और काम मिले. बहुत बढ़िया@Nushrratt#Chhorii2 #NushrattBharuccha".

3. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "BW की सारी अव्यवस्था के बीच मेरा लड़का सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उसका सराहनीय अभिनय, बेहतरीन एक्शन सीन, नुसरत और बच्ची के साथ रोमांस पहले से ही दर्शकों और पोर्टल्स द्वारा सराहा जा रहा है. चमकते रहो. #AmazonPrime पर जरूर देखें फिल्म #Chhorii2".

4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं अपनी उत्तेजना को नियंत्रित नहीं कर पा रहा हूं. गशू का लुक उसके पुलिस वर्दी वाला है".

5.  कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "छोरी सबसे अच्छी तरह से सहनीय थी, लेकिन निर्माताओं को यकीन था कि यह सीक्वल के लायक है; छोरी 2 उनके भ्रम को पूरा करती है. खराब अभिनय, बदतर वीएफएक्स और एक गैर-मौजूद स्क्रिप्ट, छोरी 2 आपको वे सभी कारण बताती है कि इसे कभी नहीं बनाया जाना चाहिए था"!

Read More

Raid 2 Song Nasha Out: Ajay Devgn की 'रेड 2' का पहला सॉन्ग 'Nasha' हुआ रिलीज, Tamannaah Bhatia के डांस ने मचाया बवाल

India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'

Krrish 4 New Update: एक बार फिर Hrithik Roshan के साथ नजर आएंगी Priyanka Chopra, कृष 4 की शूटिंग को लेकर आया नया अपडेट

Box Office Report: Sunny Deol की 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories