Advertisment

Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की 'Jewel Thief-The Heist Begins' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

रिव्यूज: Jewel Thief-The Heist Begins Twitter Review: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.

New Update
Jewel Thief-The Heist Begins Twitter Review
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jewel Thief-The Heist Begins Twitter Review: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief: The Heist Begins) काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी. वहीं आज फिल्म, 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.

'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' ट्विटर रिव्यू

1- एक  यूजर ने फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' को देखने के बाद एक्स पर लिखा, "लेकिन दुर्भाग्य से, ज्वेल थीफ एक सिनेमाई चोरी से ज़्यादा एक चुराए हुए अवसर की तरह लगता है. चमकदार बाहरी आवरण के बावजूद, यह एक नीरस फ़िल्म है. यह डकैती वाली फ़िल्म शायद आपको खर्राटे लेने पर मजबूर कर दे".

2. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर आपके पास वीकेंड की दोपहर में करने के लिए कुछ नहीं है तो #jewelthief मूवी देखने का एक बढ़िया विकल्प है. कहानी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है और सीजीआई भी घटिया है लेकिन फिर भी मज़ाकिया है. #JaideepAhlawat, #SaifAliKhan और बाकी सभी लोग अपना काम बखूबी करते हैं@nikifyinglife बहुत खूबसूरत लग रही हैं और जैसा उन्हें बताया गया है वैसा ही अभिनय कर रही हैं".

3. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अभी-अभी गॉड फॉर्सकेन की फिल्म ज्वेल थीफ देखी है और अब समझ में आ रहा है कि यह सीधे ओटीटी पर आ गई है. इसे देखने के बाद कोई भी डिस्ट्रीब्यूशन हाउस इसे रिलीज करने के लिए राजी नहीं होता. इतनी घटिया फिल्ममेकिंग".

4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, #ज्वेलथिफ़रिव्यू: कुछ भी नया नहीं, पूर्वानुमानित कहानी.सैफ अली खान ज्वेल थीफ़ के रूप में अच्छे हैं, जयदीप अहलावत डॉन के रूप में ठीक हैं, #निकिता दत्ता को कहानी में ज़्यादा कुछ नहीं दिया. कुछ दृश्यों पर अच्छी तरह से काम किया गया है, लेकिन सुस्त पटकथा कथानक को कमज़ोर करती है. अगर आपके पास समय हो".

5. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "#JewelThiefReview यह एक बहुत ही पूर्वानुमानित कहानी थी. इस प्रकार की फ़िल्में देखी गई हैं. इसमें #JaideepAhlawat सर की एक्टिंग को छोड़कर कुछ भी नया नहीं है. रिच मैन में उनकी एक्टिंग अच्छी थी. यह मेरी तरफ से ओटीटी पर देखने लायक फ़िल्म नहीं है".

jewelthief #JewelThiefOnNetflix #Netflix #JewelThiefReview

Tags : JEWEL THIEF-THE HEIST BEGINS TRAILER | Jewel Thief - The Heist Begins Official Teaser | Jewel Thief - The Heist Begins press meet | Netflix's Upcoming Film 'Jewel Thief | actor saif ali khan news today | saif ali khan films 

Read More

Pahalgam के कविता वीडियो पर Elvish Yadav ने Karan Veer Mehra पर कसां तंज, बोले- 'पाकिस्तान से वोट आए क्या?'

Who is Sri Sri Ravi Shankar: Siddharth Anand की अपकमिंग थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर बनेंगे Vikrant Massey, फिल्म की डिटेल्स आई सामने

Hina Khan on Kashmir Terror Attack: Hina Khan ने इस वजह से देश से मांगी माफी, बोली- ‘एक मुस्लिम होने के नाते…’

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: Riteish Deshmukh की फिल्म 'Raja Shivaji' के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, 2 दिन बाद मिला शव

Advertisment
Latest Stories