/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/zcQLeMajPeOgOuj5bPyT.jpg)
Nadaaniyan Movie Review: नादानियां
कलाकार- इब्राहिम अली खान , खुशी कपूर , महिमा चौधरी , सुनील शेट्टी , दीया मिर्जा , जुगल हंसराज और अर्चना पूरण सिंह आदि
लेखक- इशिता मोइत्रा , रीवा राजदान कपूर और जेहान हांडा
निर्देशक- शॉना गौतम
निर्माता- करण जौहर , अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज- 7 मार्च 2025
रेटिंग- 1.5 स्टार
Nadaaniyan Review: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म नादानियां से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू कर चुके हैं हैं. वहीं एक्टर के साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी नजर आ रही हैं. फिल्म आज 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर फिल्म की कहानी क्या हैं.
कहानी (Story)
नादानियां में पिया जयसिंह (ख़ुशी कपूर) मुख्य भूमिका में हैं, जो एक अमीर सोशल मीडिया सनसनी है, जिसका जीवन क्यूरेटेड परफ़ेक्शन के इर्द-गिर्द घूमता है. उसकी मां (महिमा चौधरी) और पिता (सुनील शेट्टी) के बीच बनती नहीं है. उसके पिता एक लड़का चाहते हैं. पिया की ज़िंदगी काफ़ी उलझी हुई है. वहीं अर्जुन मेहता (इब्राहिम अली खान) के पिता (जुगल हंसराज) एक डॉक्टर हैं और उनकी मां (दीया मिर्जा) उनके स्कूल में शिक्षिका हैं. अर्जुन मेहता अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करता है, और कोई ‘विचलन’ नहीं चाहता है. अपने दोस्तों के साथ गलतफहमी के बाद अर्जुन पिया का किराये का प्रेमी बनने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन बदले में वह पिया से हर हफ्ते 25 हजार रुपये लेता है. लेन-देन की व्यवस्था के रूप में शुरू होने वाली यह कहानी जल्द ही गहरी भावनाओं में बदल जाती है. परेशानी तब पैदा होती है जब पिया की मां को अर्जुन की मामूली पृष्ठभूमि का पता चलता है और वह सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित करती है. यह नाटक के लिए मंच तैयार करता है.
एक्टिंग (Acting)
शानदार दिखने वाले इब्राहिम किसी तरह स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे. उनका अभिनय अजीब है और उनके कैमरा एंगल उनके लिए कोई ख़ास नहीं हैं. जब उन्हें आखिरकार अपनी एक्टिंग दिखाने का मौका मिलता है, तो संवाद इतने बेजान होते हैं कि उन्हें गंभीरता से लेना असंभव है. 'लवयापा' में अच्छी दिखने वाली खुशी कपूर यहां कुछ खास नहीं कर पाई हैं. लवयापा में एक शानदार अभिनय के बाद खुशी कपूर यहा कुछ खास नहीं कर पाई हैं. सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज ने सराहनीय अभिनय किया है, जिससे साबित होता है कि अनुभवी स्टार्स में अभी भी अपना आकर्षण है.
डायरेक्शन (Nadaaniyan Direction)
शौना गौतम के निर्देशन में कोई प्रभाव नहीं है. रीवा राजदान कपूर, इशिता मोइत्रा और जेहान हांडा द्वारा लिखित स्क्रिप्ट भी उतनी ही निराशाजनक है.
Read More
Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच