/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/rahu-ketu-movie-review-2026-01-16-17-12-39.jpg)
फिल्म रिव्यू: राहु केतु
कास्ट: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, अमित सियाल, सुमित गुलाटी, चंकी पांडे
डायरेक्टर: विपुल विग
जॉनर: कॉमेडी
ड्यूरेशन: 2 घंटे 19 मिनट
रेटिंग: 2 स्टार
Rahu Ketu Movie Review: पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) आज 16 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक रिस्पॉस भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म ‘राहु केतु’ का रिव्यू (Rahu Ketu Movie Review).
राहु केतु की कहानी क्या हैं? (Rahu Ketu Plot)
राहु केतु दो शरारती लड़कों राहु (वरुण शर्मा) और केतु (पुलकित सम्राट) की कहानी है, जो हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत कुल्लू में अपनी हरकतों से लोगों की नाक में दम कर देते हैं. एक दिन उन्हें शहर में तेजी से बढ़ते भ्रष्टाचार का पता चलता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी एक नया मोड़ ले लेती है. इसी बीच मीनू (शालिनी पांडे) अपनी अनोखी सोच और अतरंगी अंदाज़ के साथ कुल्लू में फैले करप्शन को रोकने के लिए उनका साथ देती है. अब सवाल यह है कि क्या ये तीनों मिलकर भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश कर पाएंगे? राहु केतु में दर्शकों को यही दिलचस्प और मनोरंजक सफर देखने को मिलता है, जिसकी कहानी शुरुआत से ही जिज्ञासा बनाए रखती है.
Dhurandhar 2: धुरंधर 2 के ट्रेलर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
परफॉर्मेंस (Rahu Ketu Acting)
फिल्म में वरुण शर्मा ने दमदार परफॉर्मेंस दी है और उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब गुदगुदाती है. फुकरे के उनके को-स्टार पुलकित सम्राट के साथ उनकी केमिस्ट्री फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है. वहीं पुलकित सम्राट ने केतु के किरदार को पूरे भरोसे के साथ निभाया है और स्क्रीन पर प्रभावशाली नजर आते हैं. मीनू के रोल में शालिनी पांडे कुछ चुनिंदा दृश्यों में खास छाप छोड़ने में सफल रहती हैं. फू-फा के किरदार में पीयूष मिश्रा शानदार हैं, जबकि मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे और अमित सियाल ने सपोर्टिंग रोल्स में मजबूत परफॉर्मेंस देकर फिल्म को और मजबूती दी है.
Border 2 Trailer: सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में फिर मचेगा बवाल
म्यूज़िक (Rahu Ketu Music)
फिल्म का म्यूज़िक इसके टोन के साथ ठीक तरह से तालमेल बैठाता है, हालांकि कोई भी गाना खास तौर पर यादगार नहीं बन पाता. बैकग्राउंड स्कोर कॉमेडी को सपोर्ट करता है और बिना जरूरत से ज्यादा जोर दिए सीन को हल्का-फुल्का बनाए रखता है.
डायरेक्शन (Rahu Ketu Direction)
निर्देशक विपुल विज की यह डेब्यू फिल्म आत्मविश्वास के साथ अपनी कहानी को आगे बढ़ाती है. कॉमेडी ज़बरदस्ती नहीं लगती, बल्कि सीन और परिस्थितियों से प्राकृतिक रूप से निकलती है. हालांकि कभी-कभी फिल्म की लंबाई महसूस होती है, लेकिन मज़ेदार और ताज़ा सीन इस कमी को काफी हद तक पूरा कर देते हैं. हिमाचल की खूबसूरत लोकेशंस फिल्म को विज़ुअली आकर्षक बनाती हैं, वहीं बैकग्राउंड स्कोर हल्के-फुल्के मूड के साथ पूरी तरह मेल खाता है.
Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में दिवाने हुए जुनैद खान
फिल्म का प्रोडक्शनकब शुरु हुआ?
ज़ी स्टूडियोज़ ने 1 अप्रैल 2025 को फिल्म का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की. फिल्म की शूटिंग 18 जुलाई 2025 को खत्म हुई.
फिल्म की मार्केटिंग कब शुरु हुई?
फिल्म का टीज़र 20 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था. साउंडट्रैक से राजा कुमारी और अभिनव शेखर पर फिल्माया गया गाना "किस्मत की चाबी" 22 दिसंबर, 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्य के नशा मुक्ति अभियान के साथ लॉन्च किया गया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. राहु केतु फिल्म किस तरह की है? (What kind of film is Rahu Ketu?)
राहु केतु एक कॉमेडी और फैंटेसी फिल्म है, जिसमें दो शरारती लड़के राहु (वरुण शर्मा) और केतु (पुलकित सम्राट) भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने की कोशिश करते हैं.
Q2. फिल्म की कहानी क्या है? (What is the story of the film?)
कुल्लू में शरारती राहु और केतु भ्रष्टाचार के मामलों का पता लगाते हैं और मीनू (शालिनी पांडे) के साथ मिलकर भ्रष्ट लोगों को एक्सपोज़ करने का प्रयास करते हैं.
Q3. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main cast members?)
मुख्य कलाकार हैं वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, मनु ऋषि चड्ढा, चंकी पांडे और अमित सियाल.
Q4. क्या राहु केतु फैमिली फ्रेंडली है? (Is Rahu Ketu family-friendly?)
हाँ, यह फिल्म आमतौर पर परिवार के साथ देखने लायक है, इसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी और मनोरंजक सीन हैं.
Q5. फिल्म में म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर कैसा है? (How is the music and background score?)
म्यूज़िक फिल्म के टोन के साथ मेल खाता है, और बैकग्राउंड स्कोर हल्के-फुल्के मूड को सपोर्ट करता है.
Tags : Rahu Ketu Trailer
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)