/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/son-of-sardaar-2-movie-review-2025-08-01-15-57-52.jpeg)
रिव्यू- सन ऑफ सरदार 2
स्टार कास्ट: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना
निदेशक: विजय कुमार अरोड़ा
रनटाइम- 148 मिनट
रेटिंग- 2.5 स्टार
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन (Ajay Devgn) इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) आज, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक रिस्पॉस भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू.
कहानी (Son Of Sardaar 2 Story)
सन ऑफ सरदार 2 में, अजय जसविंदर 'जस्सी' सिंह रंधावा के रूप में अपनी मजेदार वापसी करते हैं, जो एक ईमानदार इंसान है, जिसका एकमात्र हुनर मील भर के दायरे में आने वाली किसी भी मुसीबत से टकराना है.सालों के अलगाव के बाद, जस्सी अपनी अलग हुई पत्नी (नीरू बाजवा) से मतभेद दूर करने स्कॉटलैंड जाता है.लेकिन जल्द ही चीजें एक नाटकीय मोड़ लेती हैं क्योंकि वह अलग होने और तलाक लेने का फैसला करती है.जब जस्सी को अपनी पत्नी के इरादों के बारे में पता चलता है तो जस्सी को अपने घर से निकाल देती है, ताकि वह अपनी बेबे की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए.स्कॉटलैंड में, उसकी मुलाकात राबिया (मृणाल ठाकुर) और उसके धोखेबाज पति दानिश (चंकी पांडे) के नेतृत्व वाले एक पाकिस्तानी डांस ग्रुप से होती है.इसके बाद, अजय राबिया के घर पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने लगता है.
वहीं राबिया की बहन सबा (रोशनी वालिया) राजा संधू (रवि किशन) के बेटे गोगी (साहिल मेहता) से शादी करना चाहती है.राजा 'नस्ल' को लेकर जुनूनी है. यह बेहतरीन होनी चाहिए और यह जानवरों और इंसानों, दोनों पर लागू होती है.राजा प्रेम विवाह और पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ हैं.भारत के प्रति उनका प्रेम साफ़ दिखाई देता हैं और यही फिल्म का एक रोमांचक पहलू है.अब राबिया की पूरी टीम पाकिस्तानी है, उसके आस-पास सिर्फ जस्सी है, जो एक भारतीय है.वह जस्सी को सबा के भारतीय पिता होने का नाटक करने के लिए मना लेती है, जो पारंपरिक मूल्यों वाला एक पूर्व सेना अधिकारी है, ताकि राजा संधू और उसके परिवार को प्रभावित किया जा सके.इसके बाद गलत पहचानों, मज़ेदार गलतफहमियों और झूठ के एक बेकाबू जाल का एक मज़ेदार जाल है जो किसी तरह पूरे समय दिल को छूता रहता है और आगे चलकर जटिल और मजेदार होता जाता है.अब यह देखना मजेदार होगा कि क्या राजा को जस्सी के झूठ का पता चल पाएगा. या फिर जस्सी इस झूठ से बचने के लिए कोई और नाटक करेगा. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी.
एक्टिंग
अजय देवगन पूरी फिल्म को मजबूती से थामे हुए हैं, जिन्होंने जस्सी सिंह के रूप में अपनी भूमिका को शानदार तरीके से दोहराया है.मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में प्रभावशाली हैं और देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री विश्वसनीय है, साथ ही वायरल ट्रैक "पहला तू दूजा तू" में उनके साथ एक मजेदार पल भी है.दीपक डोबरियाल ने गुल नामक एक ट्रांसजेंडर की भूमिका को बखूबी निभाया.रवि किशन, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे सहायक कलाकारों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है, जिससे मुख्य भूमिकाओं में एक अच्छा संतुलन बना है.फ़िल्म में कुब्रा सैत भी मेहविश की एक विशेष भूमिका में हैं और दिवंगत मुकुल देव भी हैं, जिन्होंने अपने अंतिम गीत में अपने हास्य का जादू बिखेरा था।
डायरेक्शन और म्यूजिक
विजय कुमार अरोड़ा ने इतने बड़े कलाकार दल और कई सबप्लॉट्स के बीच संतुलन बनाने की ईमानदार कोशिश की है.फ़िल्म थोड़ी धीमी शुरुआत करती है.शुरुआती 15-20 मिनट कहानी को सेट करने में समय लेते हैं, जो थोड़ा बोझिल लगता है.सन ऑफ सरदार 2 अपने अतिरंजित रूप का ही विस्तार है, जिसमें पागलपन, कॉमेडी, चुटकुले और चुटकुले हैं और यह खुद को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेती. भले ही एक्शन और कॉमेडी का संतुलन ठीक से नहीं है, फिर भी यह हल्का-फुल्का मनोरंजन चाहने वाले दर्शकों को पसंद आती है.म्यूजिक एल्बम बेहतरीन है.फिल्म भावपूर्ण और थिरकाने वाले गानों से भरपूर है.पहला तू दूजा तू, नजर बट्टू और नचदी जैसे गाने फिल्म की भावना को बखूबी दर्शाते हैं.
Tags : Ajay Devgn film | ajay devgn films | ajay devgn news | Ajay Devgn next film
Read More
Tara Sutaria ने Veer Pahariya संग अपनेरिलेशनशिप किया कन्फर्म, बोलीं- 'मैं बहुत खुश हूं'