aditya narayan career
ताजा खबर: बॉलीवुड में अपनी मधुर आवाज और चुलबुले अंदाज से सबके दिलों पर राज करने वाले आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था. वह न केवल एक बेहतरीन गायक हैं, बल्कि एक शानदार होस्ट, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. आदित्य, मशहूर पार्श्वगायक उदित नारायण के बेटे हैं और संगीत उनके खून में बसा है. लेकिन उन्होंने जो सफलता पाई है, वो केवल विरासत की वजह से नहीं, बल्कि अपनी मेहनत, प्रतिभा और लगातार खुद को बेहतर बनाने की कोशिशों का नतीजा है.
बचपन से ही सुरों से दोस्ती
आदित्य नारायण की संगीत यात्रा बहुत ही कम उम्र में शुरू हो गई थी. मात्र चार साल की उम्र में उन्होंने पहली बार गाना रिकॉर्ड किया और देखते ही देखते वे 'छोटे उस्ताद' बन गए. उन्होंने कई बाल कलाकारों के लिए आवाज़ दी और उनकी आवाज़ को सुनकर लोग चकित हो जाते थे. आदित्य ने "तुझे देखा तो ये जाना सनम" और "छोटा बच्चा जान के" जैसे गानों से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.
फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में पहचान
गायक होने के साथ-साथ आदित्य ने अभिनय में भी हाथ आजमाया और 1996 में फिल्म 'मासूम' में नजर आए. इसके बाद वे शाहरुख खान और महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आए. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली आमिर खान की फिल्म ‘रंगीला’ के गाने ‘युहीं कट जाएगा सफर’ से, जिसमें उनकी आवाज़ मासूमियत से भरी हुई थी.
गायक से एंकर बनने का सफर
2007 में आदित्य ने 'सा रे गा मा पा' जैसे म्यूजिकल रियलिटी शो को होस्ट करना शुरू किया. यह फैसला उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. आदित्य की होस्टिंग स्टाइल, उनकी वाकपटुता, हास्यभाव और दर्शकों से जुड़ने की उनकी कला ने उन्हें रातोंरात एक सफल एंकर बना दिया. उन्होंने 'सा रे गा मा पा' के कई सीजन होस्ट किए, साथ ही 'इंडियन आइडल' और अन्य कई म्यूजिकल शो में भी नजर आए.
सिंगिंग करियर और अलबम
आदित्य नारायण ने बाल गायक के तौर पर करीब 100 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी प्लेबैक सिंगिंग की है, जिसमें 'शापित', 'राम लीला', और 'गोलियों की रासलीला' जैसी फिल्मों के गाने शामिल हैं. उनका गाना "तत्तड़ तत्तड़" काफी लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो बनाए और स्वतंत्र कलाकार के रूप में भी पहचान बनाई.
लव लाईफ
आदित्य नारायण ने 2020 में अपनी पुरानी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की. दोनों की मुलाकात फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी, और वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी रचाई और अपने फैंस को चौंका दिया. 2022 में वे एक बेटी के पिता बने, जिससे उनका पारिवारिक जीवन और भी खुशहाल हो गया.
विवाद और सुर्खियां
हालांकि आदित्य नारायण का करियर बहुत सफल रहा है, लेकिन वे कभी-कभी विवादों में भी घिरते रहे हैं. कभी किसी पत्रकार से बहस, तो कभी एयरपोर्ट पर अधिकारी से झगड़े जैसी घटनाएं सुर्खियों में रहीं. लेकिन हर बार उन्होंने विवादों से ऊपर उठकर अपने काम से जवाब दिया.
हर फील्ड में हैं शानदार
आदित्य नारायण को एक बहुआयामी कलाकार माना जाता है. वे गायक हैं, अभिनेता हैं, एंकर हैं और साथ ही एक अच्छे गीतकार और संगीतकार भी हैं. उन्होंने अपने करियर में हमेशा नए प्रयोग किए और खुद को हर बार नए रूप में प्रस्तुत किया. जहां आज के युवा रियलिटी शोज़ से पहचान बनाते हैं, वहीं आदित्य ने बचपन से ही अपनी पहचान बनाई और उस पर गर्व से खड़े हैं.
मूवी
गाने
Aditya narayan birthday, aditya narayan birthday hindi news, aditya narayan news, aditya narayan career, aditya narayan songs, aditya narayan tv show, aditya narayan tv host, aditya narayan movies
Read More
Vishal Bhardwaj Birthday: क्रिकेटर बनने का अधूरा सपना और सिनेमा की दुनिया में कामयाबी की मिसाल