Ashutosh Rana film
ताजा खबर: 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के गढ़रवारा में जन्मे अशुतोष राणा ने आज (2025) अपना 58वाँ जन्मदिन मनाया है. उनका जन्मदिन हम इसलिए खास मानते हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड में ‘विलेन’ के प्रतिमूर्ति रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है — और यह सफर आसान नहीं था.
Read More: ‘बिग बॉस 19’ के घर में फिर बढ़ा हंगामा — मृदुल तिवारी को दिया गया सरप्राइज
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
/mayapuri/media/post_attachments/2019/11/Swabhimaan-759-887065.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/7/74/Ashutosh_Rana_2-575850.jpg)
गढ़रवारा में जन्मे अशुतोष ने अपना बचपन वहीं बिताया, जहाँ उन्होंने रामलीला में ‘रावण’ की भूमिका निभाई. उन्होंने स्नातक की डिग्री डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने अभिनय कला की शिक्षा लिए आगे कदम बढ़ाया और National School of Drama (NSD), नई दिल्ली में ट्रेनिंग हासिल की. इन शुरुआती दिनों में उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा — लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
Read More : सूरज बड़जात्या के नए 'प्रेम' बनेंगे आयुष्मान खुराना, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल
अभिनय की शुरुआत और वर्ष-वर्ष विकास
/mayapuri/media/post_attachments/2019/11/Swabhimaan-759-878009.jpg)
अशुतोष ने टीवी सीरियल Swabhimaan से अपने करियर की शुरुआत की.2000 के दशक की आरंभ में उन्हें फिल्म Dushman (1998) में ‘गोविंद पंडित’ नामक खलनायक भूमिका से पहचान मिली — जिसमें उन्होंने बेहद ठंडे खून वाले साइकोपैथ की भूमिका निभाई. उनकी खासियत रही कि उन्होंने ‘विलेन’ के किरदार को आसान नहीं बल्कि गहराई और चरित्र-विशेषता के साथ निभाया. इसके चलते उन्होंने कई पुरस्कार जीते — जैसे फिल्मफेयर बेस्ट वायलिन रोल विजेता आदि.
खास मुकाम और यादगार अभिनेता
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image_68b560-958465.webp?w=800)
उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव रोल्स को निभाते हुए एक अलग पहचान बनाई.
दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है, जिसमें तेलुगु, तमिल और मराठी फिल्में शामिल हैं.
2021 में उन्हें Filmfare OTT Award मिला था अपनी वेब-फिल्म में अभिनय के लिए.
उनके किरदारों की खौफनाकता के पीछे उनका मेहनती और समर्पित काम था — जिसने दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया.
निजी जीवन और अन्य पहलुएँ
/mayapuri/media/post_attachments/vi/pALdKKCQoyY/sddefault-891056.jpg)
अशुतोष ने अभिनेत्री Renuka Shahane से 25 मई 2001 में शादी की. उनके दो बेटे हैं — शौर्यमन और सत्येन्द्र.
Read More: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को पछाड़ा, राम चरण का ‘चिकिरी चिकिरी’ बना रिकॉर्ड ब्रेकर सॉन्ग
पहली मुलाकात: एक सामान्य दिन, पर बन गया यादगार
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20241131418245666296000-xl-306823.webp)
यह कहानी शुरू हुई थी साल 1998 में, जब दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई.उस समय रेनुका शहाणे पहले से ही टीवी और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री थीं (हम आपको याद दिला दें — “हम आपके हैं कौन” में उनकी मुस्कान सबको याद है).वहीं, अशुतोष राणा उस वक्त स्ट्रगल के दौर में थे, और उन्होंने बस “दुश्मन” से अपना नाम बनाना शुरू किया था.पहली मुलाकात में रेनुका की सादगी और हँसी ने अशुतोष को आकर्षित किया, जबकि रेनुका को राणा जी का शांत और गहरा स्वभाव पसंद आया.दोनों की बातचीत धीरे-धीरे फ्रेंडशिप से इमोशनल कनेक्शन तक पहुँच गई.
फोन पर हुई मोहब्बत की शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2023/11/ashutosh-rana-and-renuka-shahane-9-851524.jpg?size=*:900)
रोचक बात यह है कि दोनों की प्रेम कहानी आमने-सामने नहीं, बल्कि फोन पर पली-बढ़ी.राणा जी ने खुद बताया था कि उन्होंने रेनुका से पहले “दूर से रिश्ता” बनाया —“हम घंटों बात करते थे… उनके शब्दों में जो संवेदना थी, वही मुझे मोह लेने लगी.”धीरे-धीरे ये बातें दोस्ती से प्यार में बदल गईं.दोनों ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को समझा और फिर शादी का फैसला लिया.25 मई 2001 को दोनों ने बेहद सरल और पारंपरिक तरीके से शादी की — न कोई भव्य फंक्शन, न मीडिया का तमाशा.सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे.शादी के बाद दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया क्योंकि दोनों एक-दूसरे के करियर और सोच का गहरा सम्मान करते हैं.
रामलीला से शुरू हुआ था अभिनय का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/outlookindia/2024-05/7b2b4dcb-b4bb-4684-b68d-c15500b0f55f/HUMARE_RAM_7-526799.jpg?w=801&auto=format%2Ccompress&fit=max&format=webp&dpr=1.0)
अशुतोष राणा ने अपने अभिनय की शुरुआत बचपन में रामलीला से की थी.वो उस समय ‘रावण’ की भूमिका निभाते थे, और दर्शक उनके संवाद सुनकर दंग रह जाते थे.यही किरदार उनके अंदर छिपे परफॉर्मर को पहचानने का पहला कदम बना.
NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के छात्र रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/bd25b81dec13085e893ea4ed9c95f98b_original-660194.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
अशुतोष राणा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), दिल्ली से अभिनय की औपचारिक शिक्षा ली.वहां उन्होंने मंच से लेकर संवाद-अभिनय तक हर तकनीक में महारत हासिल की.उनके बैचमेट्स में कई बड़े कलाकार जैसे मनोज बाजपेयी और इरफान खान भी शामिल रहे.
अपने गुरु ‘दद्दाजी’ को मानते हैं जीवन का आधार
/mayapuri/media/post_attachments/vi/guWPBJzGwYY/hq720-781315.jpg?sqp=-oaymwE7CK4FEIIDSFryq4qpAy0IARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD8AEB-AH-CYAC0AWKAgwIABABGHIgYChAMA8=&rs=AOn4CLBJVJEOaUL7wDuGtBhBl8EOWa2fOQ)
राणा जी अपने गुरु श्री देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ के बहुत बड़े भक्त हैं.वो कहते हैं —“मेरे जीवन में जो कुछ भी है, वह गुरु की कृपा से है.”यहां तक कि हर नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वे अपने गुरु का नाम लेकर प्रणाम करते हैं.
‘दुश्मन’ फिल्म से रातों-रात बने स्टार
फिल्म ‘दुश्मन’ (1998) में उनके निभाए किरदार “गोविंद पंडित” ने दर्शकों को डरा दिया था.इस रोल ने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड दिलाया.
लोगों का कहना था कि इतने डरावने एक्सप्रेशन आज तक किसी ने नहीं दिए.
एक शानदार लेखक और कवि भी हैं
/mayapuri/media/post_attachments/images/I/81ag5LkDf0L._AC_UF1000,1000_QL80_-208628.jpg)
बहुत कम लोग जानते हैं कि अशुतोष राणा एक कवि और लेखक भी हैं.उन्होंने दो किताबें लिखी हैं —
“मौन मुस्कान की मार”
“रामराज्य”
उनकी भाषा और विचारों में दर्शन, अध्यात्म और जीवन की गहराई झलकती है.
हर सुबह लिखते हैं डायरी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/ashutosh-1-721648.jpg)
राणा जी रोज सुबह उठकर कुछ न कुछ लिखते हैं —कभी कविता, कभी विचार, तो कभी कोई आत्मिक अनुभव.उनका मानना है कि “कलम आत्मा की आवाज़ है.”
बॉलीवुड ही नहीं, साउथ इंडस्ट्री में भी नाम कमाया
/mayapuri/media/post_attachments/vi/nJyTzt59Y0U/hq720-940754.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLB5LVzTmKkih5NXJ6TW_Ec6aOE-YA)
अशुतोष राणा ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि तेलुगु, तमिल और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.उनकी तेलुगु फिल्म “Venky” और “Leader” ने उन्हें साउथ में भी पहचान दिलाई.
FAQ
Q1. अशुतोष राणा का जन्म कब और कहां हुआ था?
अशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को गढरवारा, मध्य प्रदेश में हुआ था.
Q2. अशुतोष राणा का असली नाम क्या है?
उनका पूरा नाम अशुतोष राणा रामनाथ शर्मा है.
Q3. अशुतोष राणा की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उनकी पहली फिल्म “Dushman” (1998) थी, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड मिला.
Q4. अशुतोष राणा की पत्नी कौन हैं?
वे मशहूर अभिनेत्री रेनुका शहाणे के पति हैं. दोनों ने 25 मई 2001 को शादी की थी.
Q5. क्या अशुतोष राणा ने केवल बॉलीवुड में ही काम किया है?
नहीं, उन्होंने तेलुगु, तमिल, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
Read More: रिलीज़ होगी अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? वर्ल्ड कप जीत के बाद बढ़ीं उम्मीदें
/mayapuri/media/media_files/2025/11/10/ashutosh-rana-birthday-2025-11-10-12-31-29.png)