asif khan heart attack
ताजा खबर:वेब सीरीज ‘पंचायत’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता आसिफ खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अभिनेता को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. इस घटना के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. साथ ही, उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं.
"जिंदगी को हल्के में मत लीजिए" - आसिफ खान
आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा भावुक नोट शेयर करते हुए लिखा,"पिछले 36 घंटों में मैंने महसूस किया कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है. जिंदगी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हमेशा जिंदगी के लिए शुक्रगुजार रहिए."उन्होंने आगे लिखा,"याद रखिए, जिंदगी में आपके लिए कौन अहम है और हमेशा उन्हें अपने साथ रखें. जिंदगी एक तोहफा है और इसे हमेशा संजोते रहें."आसिफ का यह संदेश उनके फैंस के दिलों को छू गया. उनके इस भावनात्मक नोट के बाद फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.
"मैं रिकवर कर रहा हूं" - हेल्थ अपडेट
आसिफ खान ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा,"कुछ घंटों से मैं हेल्थ इश्यूज से जूझ रहा हूं. अस्पताल में भी भर्ती हुआ था. ये बताते हुए खुशी है कि मैं रिकवर कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं."इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा,
"मैं आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं की सराहना करता हूं. आप लोगों का सपोर्ट ही मेरे लिए सबकुछ है. मैं जल्दी ही वापस लौटूंगा. तब तक अपने ख्यालों में मुझे रखने के लिए शुक्रिया."
फिल्मों और सीरीज का शानदार सफर
आसिफ खान ने ‘पंचायत’ में अपने बेहतरीन अभिनय से खास पहचान बनाई. इस वेब सीरीज में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन ‘पंचायत’ के अलावा भी आसिफ ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.
उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:
टॉयलेट: एक प्रेम कथा
परी
पगलैट
द ग्रेट इंडियन फैमिली
काकूदा
द भूतनी (2025)
वेब सीरीज की बात करें तो आसिफ ‘पंचायत’ के अलावा इन शोज़ में भी नजर आ चुके हैं:
मिर्जापुर
जमतारा
पाताल लोक
देहाती लड़के
फैंस कर रहे दुआएं
आसिफ खान की तबीयत को लेकर खबर सामने आने के बाद फैंस और साथी कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #GetWellSoonAasifKhan ट्रेंड कर रहा है.
Read More
Baaghi 4 Update:बागी 4’ को लेकर Tiger Shroff ने साझा की बड़ी जानकारी, नया लुक देख फैंस हुए दीवाने