avika gor wedding album

ताजा खबर: Avika Gor: टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा अविका गौर आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं. ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली अविका ने अपने मंगेतर और टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के को-कंटेस्टेंट मिलिंद चांदवानी से 30 सितंबर को सात फेरे लिए. शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी (Avika Gor love story)

अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की मुलाकात टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और यहीं से उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता और अब यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया.

शादी का शानदार जश्न (Avika Gor wedding)

Avika Gor Wedding

अविका और मिलिंद की शादी का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया. दूल्हे राजा मिलिंद चांदवानी पीच कलर की शेरवानी में काफी डैशिंग लग रहे थे. बारात के दौरान उन्होंने जमकर डांस किया और अपनी खुशी सबके सामने जाहिर की. वहीं, दुल्हन बनीं अविका गौर ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं.शादी के बाद दोनों ने डांस फ्लोर पर भी कदम थिरकाए और अपने मूव्स से मेहमानों का दिल जीत लिया. कपल की एनर्जी और खुशी को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.

‘बालिका से वधू तक...’

Balika Vadhu's Avika Gor marries

अविका गौर ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘बालिका से वधू तक’, जो उनके सफर को बखूबी बयां करता है. एक तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीरों में दोनों खिलखिलाकर हंसते और प्यार जताते दिख रहे हैं.

शादी के खूबसूरत पल

Avika Gor

शादी के फंक्शन में कई प्यारे पल कैमरे में कैद हुए. एक तस्वीर में कपल एक-दूसरे के हाथों की मेहंदी निहारते नजर आया. दूसरी तस्वीरों में दोनों हंसते-खिलखिलाते और अपने रिश्ते की खुशी जाहिर करते दिखे. इन पलों ने फैंस के दिलों को छू लिया.अविका और मिलिंद की शादी में टीवी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए. इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने शादी की शोभा बढ़ाई और कपल को नए जीवन की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर भी कई सेलेब्स ने कपल की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाइयाँ दी हैं.

FAQ

अविका गौर की शादी किससे हुई है?

अविका गौर ने टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के को-कंटेस्टेंट मिलिंद चांदवानी से शादी की है.

अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की शादी कब हुई?

इन दोनों ने 30 सितंबर 2025 को सात फेरे लिए.

अविका गौर और मिलिंद की मुलाकात कैसे हुई थी?

दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर हुई थी, जहां दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

शादी के फंक्शन में अविका गौर ने कौन-सा लुक अपनाया?

अविका गौर ने शादी में पारंपरिक ट्रेडिशनल लुक अपनाया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं.

मिलिंद चांदवानी ने शादी में क्या पहना था?

दूल्हे राजा मिलिंद ने पीच कलर की शेरवानी पहनी थी और बारात में जमकर डांस भी किया.

शादी में कौन-कौन से सितारे शामिल हुए थे?

शादी में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे मौजूद रहे, जिन्होंने कपल को शुभकामनाएँ दीं.

अविका गौर ने अपनी शादी की तस्वीरों में क्या खास लिखा?

अविका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा – ‘बालिका से वधू तक’, जो उनके जीवन सफर को दर्शाता है.

Read More

Dussehra 2025: बॉलीवुड-साउथ फिल्मों का जबरदस्त पैकेज, दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट

Zubeen Garg : जुबीन डेथ केस में बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी 14 दिन रिमांड पर

Janhvi Kapoor : श्रीदेवी थीं गोविंदा की फैन, वरुण के जुड़वा 2 पर जान्हवी ने याद किया रिएक्शन

Bigg Boss 19 Nominations: छठे हफ्ते में हुआ बड़ा धमाका, 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

Advertisment