Bhool chuk maaf new song

ताजा खबर: डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक बार फिर अपने शानदार डांस से सबको चौंका दिया है. फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का चौथा गाना ‘टिंग लिंग सजना’ रिलीज किया, जिसमें धनश्री वर्मा का ग्लैमरस और एनर्जेटिक अंदाज देखने को मिला. इस आइटम सॉन्ग में उन्होंने न सिर्फ स्टेज पर आग लगा दी, बल्कि राजकुमार राव को भी अपने ठुमकों पर झूमने को मजबूर कर दिया.

लाल ड्रेस में धनश्री की धमाकेदार एंट्री

गाने की शुरुआत एक बैचलर सरप्राइज़ पार्टी से होती है, जिसमें राजकुमार राव अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. तभी एंट्री होती है धनश्री वर्मा की, जो लाल रंग की स्लीवलेस ड्रेस में स्टेज पर छा जाती हैं. उनके एक्सप्रेशन्स, डांस मूव्स और स्टाइल ने वहां मौजूद हर किसी को दीवाना बना दिया. यह गाना न सिर्फ देखने में विजुअली आकर्षक है, बल्कि म्यूजिक और कोरियोग्राफी भी काफी कैची है.गाने को तनिष्क बागची और मधुवंती बागची ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. म्यूजिक की बात करें तो इसमें मॉडर्न बीट्स के साथ इंडियन फ्लेवर को भी बखूबी मिलाया गया है.

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म

Bhool Chuk Maaf

‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सीमा पाहवा भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज है.

निजी जिंदगी में भी चर्चा में रहीं धनश्री

 Yuzvendra Chahal's dhanshree verma

धनश्री वर्मा हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बाद वह एक बार फिर प्रोफेशनल फ्रंट पर फुल स्विंग में नजर आ रही हैं.इस गाने के ज़रिए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ एक शानदार कोरियोग्राफर हैं, बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. इससे पहले भी उन्हें अपारशक्ति खुराना के साथ ‘देखा जी देखा मैंने’ गाने में देखा गया था, जिसे ज्योति नूरन ने गाया था.

आने वाली फिल्में

क्रिकेटर चहल की पत्नी धनश्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘आकाशम दाती’ से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं. उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.इस आइटम सॉन्ग ने फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को एक नया एंटरटेनमेंट ट्विस्ट दिया है, और धनश्री वर्मा की एंट्री ने इसे और खास बना दिया है. अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है

Read More

Met Gala 2025 में छाया भारत, केरल की कंपनी ने रचा ब्लैक कारपेट का इतिहास

Kiara Advani :vijay devarakonda पर कियारा आडवाणी का रह चुका है सीक्रेट क्रश ?

Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक बना चर्चा का विषय, रॉयल शेरवानी और नेकलेस का इस तरह है पंजाबी कनेक्शन

Avneet Kaur: अवनीत कौर की किस्मत का 'विराट' मोड़, एक लाइक से रातों-रात कमाए करोड़ों

Advertisment