/mayapuri/media/media_files/2025/05/22/ApM8As6aNJnwZ8yOyJnC.webp)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘ जब वी मेट’ (Jab We Met) से बॉलीवुड में कैमियो करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) आज हिंदी सिनेमा का जाना- माना चेहरा है. वे ‘बेबी जॉन’ ‘ख़ुफ़िया’ और ‘83’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में आने से पहले उन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपनी जगह पक्की की. अब एक बार फिर वे अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ (Bhool Chuk Maaf) को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आ रही हैं. हाल ही में वामिका ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया, जहाँ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म, शूटिंग के अनुभव और करियर समेत तमाम विषयों पर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइये जानते हैं.
जब आपको 'भूल चुक माफ़' की स्क्रिप्ट ऑफर हुई और आपने उसे पहली बार पढ़ा, तब आपका रिएक्शन क्या था?
मैं पूरी स्क्रिप्ट सुनते समय हँसती ही रही. मुझे बहुत खुशी हुई कि ये फिल्म मुझे मिली और मैं इसमें ‘तितली’ का किरदार निभा रही हूँ. शूटिंग के दौरान भी हम लगातार हँसते रहते थे, खासकर वाराणसी में शूट हुए एक सीन के दौरान. शूट खत्म होते ही बस एक ही ख्याल था – अब ये कब रिलीज होगी, मैं इसे अपने परिवार को दिखाना चाहती हूँ.
आप 2007 में ‘जब वी मेट’ में गीत की कज़िन के रूप में नजर आई थीं और अब 2025 में 'भूल चूक माफ़' में लीड में हैं. ये सफर कैसा रहा?
ये सफर बहुत ही सुंदर और सीखों से भरा रहा है. हर फिल्म, हर किरदार ने मुझे कुछ नया सिखाया और ‘भूल चूक माफ़’ तो एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ.
राजकुमार राव ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से आज खुद को इंडस्ट्री का असली ‘राजकुमार’ साबित कर दिया है. आपने उनके साथ काम किया है- बताइए, उनके साथ काम करने का अनुभव कितना खास और यादगार रहा?
मेरा तो राजकुमार के साथ करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मैं तो उनके साथ काम करने के लिए खुश थी. साथ ही मेरे माता-पिता बहुत खुश थे कि मैं राजकुमार के साथ फिल्म कर रही हूँ. थोड़ी नर्वस भी थी लेकिन राजकुमार और डायरेक्टर करण शर्मा (Karan Sharma) ने मुझे काफी सहज महसूस कराया. इसी वजह से मैं अपना बेस्ट दे पाई. शूटिंग और सेट का माहौल बहुत ही अच्छा था.
सरकारी नौकरी को आज भी कुछ घरों में स्टेटस सिंबल की तरह देखा जाता है -लेकिन क्या आपको लगता है कि बदलते वक्त के साथ ये सोच भी बदली है, या अभी भी 'सरकारी नौकरी वाला लड़का' ही आदर्श दूल्हा माना जाता है?, जैसा की आपकी फिल्म में दिखाया गया है.
मुझे लगता है कि ये हर जगह है. सरकारी नौकरी एक तरह की सुरक्षा है, जिसमें पेंशन है और बाकी सुविधाएं भी हैं. पहले तो ये बहुत ज्यादा होता था, लेकिन आज उतना नहीं है. हां, छोटे शहरों में आज भी इसको बहुत महत्व दिया जाता है.
फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, सीमा पाहवा, और पियूष मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. आपका सबसे मजेदार अनुभव किसके साथ रहा?
ज़ाकिर सर ने मेरे पिता का रोल निभाया है. उनके साथ मेरा ऑन-स्क्रीन रिश्ता भी बहुत मजेदार था. उनके साथ शूट करना बहुत मजेदार रहा. उनके सीन में जो हास्य होता था, वो नेचुरल लगता था. उनका कॉमिक टाइमिंग कमाल का है.
अगर 'भूल चुक माफ़' की शूटिंग का कोई एक दिन बार-बार जीने का मौका मिले, तो वो कौन-सा होगा?
वो रात जब हमने गंगा नदी पर नाव में एक सीन शूट किया था. घाटों की रोशनी, गंगा की लहरें – सब कुछ बहुत ही दिव्य और शांति से भरपूर था. एक तरफ लोग पूजा कर रहे थे, दूसरी तरफ चिताएँ जल रही थीं – जैसे जीवन का चक्र सामने घट रहा हो.
फिल्म के निर्देशक करण शर्मा की ये पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
करण एक बहुत ही सेंसिबल और क्लियर सोच वाले निर्देशक हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा है और वो सेट पर हमेशा रिलैक्स रहते थे. उनके साथ काम करना बहुत आसान था.
फिल्म की शूटिंग मई-जून की गर्मियों में बनारस में हुई है. उस दौरान सेट पर कोई दिलचस्प बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) मूमेंट रहा?
गर्मी इतनी थी कि प्रैंक खेलने का किसी में दम नहीं था! (हँसते हुए) लेकिन राजकुमार के इम्प्रोवाइजेशन हमें हँसाने के लिए काफी थे. वो अचानक कुछ कर देते थे और पूरा सीन कट हो जाता था.
आपने इंडस्ट्री में एक लंबा और उतार-चढ़ाव भरा सफर तय किया है, और अब आपको वो पहचान और मौके भी मिल रहे हैं जिसके आप हक़दार हैं. जब आप पीछे मुड़कर अपने इस सफर को देखती हैं, तो क्या महसूस होता है? ये यात्रा आपको कैसे बदल गई?
मैं इतने समय से इंडस्ट्री में हूँ, इसकी वजह मेरे माता-पिता का साथ है. उन्होंने मुझे हमेशा से बहुत सुरक्षित महसूस कराया है. मेरे पास ऐसे दोस्त थे जो मेरे साथ खड़े थे. इस वजह से मैं अपने सफर में कभी निराश नहीं हुई. मुझे लगता है कि जब आपकी खुद एनर्जी साफ होती है तो आप अच्छे लोगों को अट्रैक्ट करते हैं. जब मैं अपनी जिंदगी में खुद तैयार हो गई थी, मुझे लगता है कि मौका खुद मेरे रास्ते पर आ गया था. मुझे नहीं पता था कि मैं कभी ये वक्त देख पाऊंगी जब मैं ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्म कर रही हूँ. पहले मैं ये सोचती थी कि काश! मैं उस सुपरस्टार के घर पैदा होती तो जिंदगी कितनी अच्छी होती. अब मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूँ कि जैसी मेरी लाइफ है, जो मेरे पिता है, मैं उसी सुपरस्टार के लिए पैदा हुई हूँ.
पिछले दिनों आप दिल्ली गयी थी, वहां आपका कैसा अनुभव रहा है?
मैं दिल्ली से तीन घंटे की दूरी (चंडीगढ़) पर ही रही हूँ. मेरी पहली फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ (2012)की शूटिंग भी दिल्ली में हुई थी. मैं डेढ़ महीने तक दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में रही थी. हम यहां दो दिन के लिए गए थे, तो काम से फ्री होने के बाद हुने खाया- पिया. दिल्ली की चाट का अलग ही मजा है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं? किन फिल्मों में दर्शक आपको जल्द देख पाएंगे?"
मैंने एक तमिल और एक तेलुगू फिल्म की है. एक फिल्म है ‘जीनी’, ये फैंटेसी है. इसके अलावा विकास बहल की फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ भी मैं कर रही हूँ.
आपको बता दें वामिका की फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ आने वाली 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Tags : Bhool Chuk Maaf controversy | Bhool chuk maaf new song | Bhool Chuk Maaf OTT Release | Bhool Chuk Maaf Ott Release Date | Bhool Chuk Maaf Teaser | Bhool Chuk Maaf Teaser Out | Bhool Chuk Maaf Trailer Launch | Bhool Chuk Maaf Trailer Full Press Meet