/mayapuri/media/media_files/2025/05/23/Z30oZMy4EWq2HBHuuwzy.webp)
गुरुवार, 22 मई को मुंबई में एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की एंटरटेनमेंट फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ (Bhool Chuk Maaf) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. इस फिल्म स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया, आइये जानते हैं.
वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)
खूबसूरत आँखों वाली ‘भूल चूक माफ़’ की एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में येलो- ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची. इसके साथ उन्होंने पिंक ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था. उन्होंने अपने लुक को चोटी, पिंक चूड़ियों और मिनिमल मेकअप के साथ कम्प्लीट किया.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
प्रतिभाशाली एक्टर राजकुमार राव अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में ब्लैक आउटफिट में नज़र आए.
सनी कौशल (Sunny Kaushal)
फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल सफ़ेद शर्ट और जींस पहने नज़र आए. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर कड़े और घड़ी के साथ कम्प्लीट किया.
सीमा पाहवा (Seema Pahwa)
सीनियर एक्ट्रेस सीमा पाहवा इस स्क्रीनिंग में स्काई ब्लू कलर का सूट पहने हुए नज़र आई.
जैस्मीन सैंडलास (Jasmine Sandlas)
खूबसूरत सिंगर जैस्मीन सैंडलास इस इवेंट में डिज़ाइनर ड्रेस में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने अपनी ड्रेस को वाइट शर्ग के साथ पेयर किया था.
प्रगति मिश्रा (Pragati Mishra)
इस स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस प्रगति मिश्रा ब्लैक शोर्ट ड्रेस में देखी गयी. इसमें वे बेहद सुंदर दिख रही थी.
जय ठक्कर (Jay Thakkar)
एक्टर जय ठक्कर इस स्क्रीनिंग में फंकी लुक में दिखाई दिए.
करण शर्मा (Karan Sharma)
इस दौरान फिल्म के निर्देशक करण शर्मा (Karan Sharma) को भी देखा गया. वे कैजुअल लुक में थे.
आपको बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ आज, 23 मई को रिलीज हो चुकी है.
Read More
Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान
Tags : Bhool Chuk Maaf controversy | BHOOL CHUK MAAF MOVIE PUBLIC REVIEW | BHOOL CHUK MAAF MOVIE REVIEW | Bhool chuk maaf new song | Bhool Chuk Maaf OTT Release | Bhool Chuk Maaf Public Reaction | Bhool Chuk Maaf Teaser | Bhool Chuk Maaf Trailer | Many celebs attend SCREENING OF BHOOL CHUK MAAF