Bigg Boss 19 Wild Card: दो नई हसीनाओं की एंट्री, जानिए कौन हैं?
रियलिटी शोज़: बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) हमेशा से अपने ड्रामे, झगड़ों और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स के लिए जाना जाता है. इस बार भी शो में जब टीआरपी थोड़ी धीमी....
रियलिटी शोज़: बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) हमेशा से अपने ड्रामे, झगड़ों और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स के लिए जाना जाता है. इस बार भी शो में जब टीआरपी थोड़ी धीमी पड़ने लगी तो मेकर्स ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स लाने का फैसला किया. हाल ही में शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा ने शो में एंट्री की थी, लेकिन अब खबर है कि घर में दो और खूबसूरत चेहरों की एंट्री होने वाली है, जो बिग बॉस 19 के घर का माहौल और भी गर्म करने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/11092025/11_09_2025-bigg_boss_19_wild_card_contestants_24043374-794700.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 में जल्द ही शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) और टिया कर (Tia Kar) वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसे ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों ने सोशल मीडिया पर शो का हिस्सा बनने के संकेत जरूर दिए हैं. फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी एंट्री से शो में नए ड्रामे और तकरार देखने को मिलेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjM0MWY0MWItZjBmNC00NGZhLTkyYjktYmY1MTg0ODc5MDliXkEyXkFqcGc@._V1_-422273.jpg)
शिखा मल्होत्रा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर, परफॉर्मर और सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. उनकी खास बात यह है कि वह नर्सिंग ऑफिसर भी रह चुकी हैं, यानी मनोरंजन जगत से जुड़ने से पहले उन्होंने समाज सेवा में भी योगदान दिया है. शिखा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी एंट्री से दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि शो में ग्लैमर के साथ-साथ दमदार पर्सनैलिटी का भी तड़का देखने को मिलेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/prod/entity/artist/tia-kar-PWamf-230294.jpeg)
दूसरी ओर, टिया कर एक जानी-मानी सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा लेकर अपनी पहचान बनाई थी. टिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और हालांकि उनके फॉलोअर्स की संख्या शिखा के मुकाबले कम है (करीब 238), लेकिन उनके गाने और परफॉर्मेंस दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. बिग बॉस के मंच पर उनकी एंट्री उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Shehnaaz-Gill-Cheers-Brother-Shahbaz-Badesha-As-He-Enters-Bigg-Boss-19-512913.webp)
बिग बॉस 19 की शुरुआत में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की थी और अभी तक कोई भी बाहर नहीं हुआ है. शहनाज गिल के भाई शहबाज की एंट्री के बाद उम्मीद थी कि शो में बड़ा ड्रामा होगा, लेकिन फिलहाल ऐसा खास देखने को नहीं मिला. अब शिखा और टिया की एंट्री से यह साफ है कि मेकर्स शो में रोमांच और ड्रामा का तड़का लगाने वाले हैं.
बिग बॉस 19 में शिखा मल्होत्रा और टिया कर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री करने जा रही हैं.
शिखा मल्होत्रा एक्ट्रेस, सिंगर और परफॉर्मर हैं. इसके अलावा वह नर्सिंग ऑफिसर भी रह चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
टिया कर एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. वह इंडियन आइडल का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें अभी कुछ सौ लोग फॉलो करते हैं.
नहीं, बिग बॉस 19 के घर से अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है.
वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में नए ट्विस्ट, ड्रामा और एंटरटेनमेंट बढ़ेगा. शिखा और टिया की एंट्री से बिग बॉस 19 का तापमान और भी गरमाने वाला है.
Culpa Nuestra Trailer: नोआ और निक की अधूरी मोहब्बत का आखिरी पड़ाव, 16 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर