टैसल फैशन और लाइफस्टाइल अवार्ड्स के 12वें एडिशन में ग्लिट्ज़ और ग्लैमर का धमाल
टैसल फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2019 के 12 वें संस्करण का आयोजन द ललित मुंबई में किया गया। अतिथियों में मलाइका अरोरा, मधुर भंडारकर, सायनी गुप्ता, पारुल गुलाटी, कुणाल रावल, अमृता खानविलकर, जहीर इकबाल, प्रनूतन और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों का नाम शामिल है।