Celebs Left Film Industry

ताजा खबर: सिनेमाई दुनिया भी एक समुद्र की तरह है, जिसमें हर साल कई सितारे गोता लगाते हैं. कुछ लंबे समय तक चमकते रहते हैं, तो कुछ सितारे ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं. हाल ही में अभिनेत्री सीमा पाहवा के बयान ने एक बार फिर से इस मुद्दे को चर्चा में ला दिया है कि आखिर क्यों कुछ कलाकार सफलता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद अभिनय छोड़ने का फैसला करते हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही मशहूर अभिनेत्रियों पर, जिन्होंने अचानक बॉलीवुड से दूरी बना ली.

1. Ayesha Takia

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया ने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से बॉलीवुड में कदम रखा और 'वॉन्टेड' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. वह अपनी मासूमियत और आकर्षक अभिनय के लिए जानी जाती थीं. लेकिन सफलता के बावजूद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. बताया जाता है कि उनकी शादी के बाद उन्होंने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि प्लास्टिक सर्जरी के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे उनका फिल्मी करियर प्रभावित हुआ.

2. Anu Aggrawal

Anu Aggarwal

अनु अग्रवाल को लोग आज भी फिल्म 'आशिकी' की वजह से याद करते हैं. 1990 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और अनु रातों-रात स्टार बन गई थीं. लेकिन कुछ वर्षों बाद एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने उनकी ज़िंदगी बदल दी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली और योग व ध्यान की ओर रुख कर लिया.

3. Zaira Wasim

zaira wasim

बहुत कम उम्र में फिल्मों में प्रवेश करने वाली जायरा वसीम ने 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया. लेकिन जब उनके करियर की गाड़ी तेजी से चल रही थी, तब उन्होंने अचानक अभिनय छोड़ने की घोषणा कर दी. सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन्होंने बताया कि उनकी धार्मिक आस्थाएं अभिनय की दुनिया से मेल नहीं खातीं, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया.

4. Sana Khan

Sana Khan

सना खान ने 'जय हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ में भी वह नज़र आईं. लेकिन साल 2020 में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया और धार्मिक जीवन अपनाया. उन्होंने कहा कि वह अब अल्लाह की राह पर चलना चाहती हैं और अपनी बाकी ज़िंदगी इसी तरह बिताना चाहती हैं.

Read More

International Labour Day 2025:मजदूरों की कहानियों को बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

Ramayana:Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ का पहला पोस्टर आने वाला है, फैंस के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान जल्द

Ajay Devgn Upcoming Franchise Movies:‘दे दे प्यार दे 2’ से ‘धमाल 4’ तक, इन फ्रेंचाइजी फिल्मों से मचेगा बवाल

Palak Tiwari ने किया खुलासा – 'एक क्यूट लड़के को ढूंढने के लिए 2000 प्रोफाइल्स स्क्रॉल कीं, फिर किया डेट'

Advertisment