Deeksha Gulati

ताजा खबर: सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी (Deeksha Gulati) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर करीब 8.35 लाख फॉलोअर्स रखने वाली दीक्षा अपनी लाइफस्टाइल वीडियो, रिलेटेबल कंटेंट और पॉजिटिव एप्रोच के लिए जानी जाती हैं. लेकिन जनवरी 2026 की शुरुआत में उनका नाम एक विवाद से जुड़ गया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी.

Read More: जब AP Dhillon, Salman Khan और MS Dhoni साथ निकले ऑफ-रोडिंग पर, इंटरनेट पर मच गया तहलका

दरअसल, दीक्षा गुलाटी ने हाल ही में एक इमोशनल इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और फेलो कंटेंट क्रिएटर उदित राजपूत पर धोखा देने और भावनात्मक रूप से उन्हें मैनिपुलेट करने के आरोप लगाए. लाइव वीडियो के कुछ ही क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और देखते ही देखते यह मामला हर प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गया.

शादी तक की बात, फिर टूटा भरोसा (Deeksha Gulati breakup)

This Isn't A Publicity Stunt': Popular Influencer Deeksha Gulati On  Accusing Udit Rajput Of Cheating | Television News - News18

लाइव सेशन के दौरान दीक्षा ने बताया कि उन्होंने उदित (Deeksha Gulati Udit Rajput) को अपने परिवार से मिलवाया था और दोनों के बीच शादी को लेकर भी बातचीत हो चुकी थी. ऐसे में जब उन्हें उनके बॉयफ्रेंड की कथित बेवफाई का पता चला, तो यह उनके लिए बहुत बड़ा भावनात्मक झटका था. यही वजह रही कि उन्होंने अपनी भावनाएं लाइव आकर सबके सामने रख दीं.

दीक्षा (Deeksha Gulati cheating allegations) की इस भावुक प्रतिक्रिया ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया. कई लोग उनके समर्थन में सामने आए और उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दी. वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इस तरह निजी जिंदगी की बातें सोशल मीडिया पर लाइव आकर शेयर करना ठीक नहीं है.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले के बाद इंटरनेट पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने दीक्षा की हिम्मत की तारीफ की कि उन्होंने अपने दर्द को खुलकर शेयर किया, जबकि कुछ ने उनके आरोपों की सच्चाई पर सवाल उठाए. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसी संवेदनशील बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लाने से विवाद और बढ़ जाता है.

Read More: 62 की उम्र में भी जवान है Meenakshi Seshadri का डांस, वायरल वीडियो ने फिर जीत लिया फैंस का दिल

दीक्षा ने मांगी माफी, कहा— यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं था (Deeksha Gulati love life)

बढ़ते विवाद के बीच दीक्षा गुलाटी ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने इमोशनल लाइव सेशन पर अफसोस जताया और फॉलोअर्स से अपील की कि इस मुद्दे को यहीं खत्म किया जाए.

12 जनवरी को शेयर किए गए वीडियो में दीक्षा ने कहा,
“पिछले चार-पांच दिनों से मैं पूरी तरह से मेंटली अनस्टेबल थी. कभी लाइव आती थी, कुछ कह देती थी, फिर डिलीट कर देती थी. मैंने अपने पर्सनल मैटर पर बहुत इमोशनल होकर बात की, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी. मैं मानती हूं कि यह मेरी गलती थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद की वजह से उदित को भी काफी हेट और नेगेटिविटी झेलनी पड़ी है. दीक्षा ने साफ किया कि उनका मकसद कभी भी पब्लिसिटी पाना नहीं था, बल्कि वह उस वक्त बेहद कमजोर और भावनात्मक स्थिति में थीं. उन्होंने फैंस से अपील की कि इस मुद्दे पर मीम्स, रील्स और पोस्ट बनाना बंद करें, क्योंकि सबसे जरूरी चीज इस समय मेंटल हेल्थ है.

उदित राजपूत की चुप्पी (Deeksha Gulati controversy)

अब तक इस पूरे विवाद पर उदित राजपूत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. उनकी चुप्पी ने भी लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर फैंस और नेटिज़न्स लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और दोनों की तरफ से सच्चाई जानना चाहते हैं.

Read More: ‘The 50’ में Dhanshree संग नजर आने की खबरों पर Yuzvendra Chahal ने जारी किया बयान

FAQ

1. दीक्षा गुलाटी क्यों चर्चा में हैं?

दीक्षा गुलाटी हाल ही में अपने इमोशनल इंस्टाग्राम लाइव वीडियो की वजह से चर्चा में आईं, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड उदित राजपूत पर धोखा देने और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए.

2. दीक्षा गुलाटी ने इंस्टाग्राम लाइव में क्या आरोप लगाए थे?

दीक्षा ने कहा था कि उदित ने उनके साथ चीटिंग की और उन्हें इमोशनली मैनिपुलेट किया. उन्होंने यह भी बताया कि वे शादी तक की बातें कर चुके थे.

3. यह वीडियो क्यों इतना वायरल हो गया?

क्योंकि दीक्षा ने पहली बार अपने रिश्ते को लेकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खुलकर बात की थी, जिससे फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान तुरंत इस ओर चला गया.

4. लोगों की इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया रही?

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने दीक्षा का समर्थन किया, तो कुछ ने कहा कि निजी बातें लाइव में शेयर करना सही नहीं था.

5. दीक्षा गुलाटी ने बाद में क्या सफाई दी?

दीक्षा ने बाद में एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वह उस समय भावनात्मक रूप से अस्थिर थीं और उन्हें इस तरह लाइव आकर बात नहीं करनी चाहिए थी.

Read More: Sunil Grover की मिमिक्री पर पहले चुप रहे Aamir Khan, एक्टर का ये रहा था रिएक्शन

Advertisment