/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/meenakshi-seshadri-2026-01-14-12-10-53.jpg)
ताजा खबर: कहते हैं कि कलाकार कभी बूढ़ा नहीं होता, बस उसकी उम्र बढ़ती है. इस कहावत को एक बार फिर सच साबित कर दिया है 90 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसमीनाक्षी शेषाद्री ने. भले ही मीनाक्षी आज 62 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी एनर्जी, ग्रेस और डांसिंग स्किल्स आज भी उतनी ही शानदार हैं, जितनी तीन दशक पहले हुआ करती थीं.
Read More: ‘The 50’ में Dhanshree संग नजर आने की खबरों पर Yuzvendra Chahal ने जारी किया बयान
हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी ही फिल्म ‘आज का गुंडाराज’ के मशहूर गाने ‘तोता मेरा तोता’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पीली साड़ी में छाईं मीनाक्षी
वायरल वीडियो में मीनाक्षी शेषाद्री पीले रंग की साड़ी पहने गार्डन में खुले दिल से नाचती दिखाई दे रही हैं. उनकी अदाएं, एक्सप्रेशन्स और कमर की लचक देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वे साठ के पार हैं. उनका यह अंदाज देखकर आज की कई यंग एक्ट्रेसेस भी हैरान रह जाएं.डांस के दौरान मीनाक्षी की मुस्कान और आत्मविश्वास यह साबित करता है कि असली खूबसूरती उम्र की मोहताज नहीं होती. वे यह दिखा देती हैं कि अगर जुनून जिंदा हो, तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है.
फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने मीनाक्षी की जमकर तारीफ की.एक यूजर ने लिखा, “मैम, आपका डांस आज भी उतना ही खूबसूरत है जितना 80 के दशक में था.” दूसरे ने कहा, “इनकी अदाएं आज भी वही हैं, बिल्कुल वैसी ही जैसी पहले थीं.”इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने तो मीनाक्षी शेषाद्री की तुलना माधुरी दीक्षित तक से कर दी. एक फैन ने लिखा, “एक जमाने में माधुरी दीक्षित की सबसे बड़ी कॉम्पिटीशन मीनाक्षी शेषाद्री थीं, और आज भी दोनों का जलवा कायम है.”
Read More: Sunil Grover की मिमिक्री पर पहले चुप रहे Aamir Khan, एक्टर का ये रहा था रिएक्शन
फिल्मों से दूर, लेकिन दिलों से नहीं
/mayapuri/media/post_attachments/2024/08/Meenakshi-Sheshadri-651043.jpg)
भले ही मीनाक्षी शेषाद्री आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी खास जगह आज भी बनी हुई है. ‘हीरो’, ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘शहंशाह’, ‘अल्लाह रक्खा’ और ‘परिवार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी.डांस और अभिनय दोनों में माहिर मीनाक्षी ने अपने दौर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं, जो आज भी लोगों को याद हैं.
33 साल बाद भी वही जादू
जिस गाने पर मीनाक्षी ने यह डांस वीडियो बनाया है, वह फिल्म ‘आज का गुंडाराज’ का है, जो करीब 33 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ रोमांस किया था और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.आज इतने साल बाद भी उसी गाने पर उसी अंदाज में थिरकती मीनाक्षी को देखकर फैंस भावुक भी हो रहे हैं और खुश भी.
उम्र नहीं, हुनर बोलता है
मीनाक्षी शेषाद्री का यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि टैलेंट की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती. उम्र चाहे जितनी भी हो जाए, अगर दिल जवान है तो इंसान हर मंच पर चमक सकता है.
Read More: रिलीज से पहले विवादों में फंसी Yash की ‘Toxic’, सीबीएफसी तक पहुंचा मामला
FAQ
1. मीनाक्षी शेषाद्री क्यों चर्चा में हैं?
मीनाक्षी शेषाद्री अपने वायरल डांस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें वे 62 साल की उम्र में भी शानदार अंदाज में नाचती नजर आ रही हैं.
2. मीनाक्षी शेषाद्री ने किस गाने पर डांस किया है?
उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘आज का गुंडाराज’ के मशहूर गाने ‘तोता मेरा तोता’ पर डांस किया है.
3. यह वीडियो कहां शेयर किया गया था?
यह वीडियो मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया.
4. वीडियो में मीनाक्षी शेषाद्री का लुक कैसा है?
वीडियो में वे पीली साड़ी पहने गार्डन में डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन्स ने सबका दिल जीत लिया.
5. फैंस ने इस वीडियो पर क्या रिएक्शन दिया?
फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की. कई लोगों ने उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से की और कहा कि उनकी अदाएं आज भी वैसी ही हैं जैसी पहले थीं.
Read More: जब बिग बी खेले ‘फिंगर क्रिकेट’ और सामने थे सचिन तेंदुलकर, इंटरनेट पर छा गया ये यादगार पल
Meenakshi Seshadri | Meenakshi Seshadri Fims | Meenakshi Seshadri Movies | Meenakshi Seshadri Photos | Meenakshi Seshadri Pics
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)