Advertisment

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब

ताजा खबर: Gaurav Khanna: गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें “अयोग्य विजेता” कहे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Gaurav Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) के विनर बन गए हैं. वहीं बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना ने फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) की टिप्पणी पर बेबाक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें “अयोग्य विजेता” कहे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह दूसरों की सोच से खुद को प्रभावित नहीं होने देते.

Advertisment

Tanya Mittal: Gaurav Khanna की जीत पर तान्या मित्तल ने कसा तंज

गौरव खन्ना ने किया फरहाना पर पलटवार (Gaurav Khanna on Farrhana Bhatt)

Gaurav Khanna

आपको बता दें एक इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट द्वारा उन्हें अंडरसर्विंग विजेता का टैग दिए जाने के बारे में बात की. गौरव खन्ना ने कहा, "मैंने फरहाना को शो के अंदर जवाब नहीं दिया. मैं ऐसा बंदा ही नहीं हूं कि मैं अल्फाजों में जवाब दू. मेरी हरकतें. वे मेरे शब्दों से ज्यादा बोलते हैं और मैं अपना काम करता रहा और मेरा काम उन 15 लोगों को खुश करना नहीं था, उनके रजिस्टर में टिक मार्क मारना नहीं था कि मैंने क्या काम किया. जो जनता बहार देख रही है, 150 करोड़, उनके दिलों में जगह बनी थी. चाहे कुछ करू ना करू, जितने वाले, हारने वाले सब जनता है, उन्हें वोट दिए हैं, मैं पर्सनली तो जनता नहीं हूं किसी को.'

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, एक्टर ने जाहिर की खुशी

फरहाना भट्ट को लेकर गौरव खन्ना ने कही ये बात

Gaurav Khanna

अपनी बात को जारी रखते हुए गौरव खन्ना ने आगे कहा, "मैंने शो के दौरान फरहाना को कोई जवाब नहीं दिया. मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो शब्दों से जवाब देता है. मेरे कार्य मेरे शब्दों से अधिक बोलते हैं. मैं अपना काम करता रहा और मेरा लक्ष्य कभी भी उन 15 लोगों को खुश करना या मैंने जो किया उसके लिए उनके रजिस्टर में चेकमार्क प्राप्त करना नहीं था. बाहर के दर्शक, 150 करोड़ दर्शक, मैं उनके दिलों में जगह बनाना चाहता था. और यही यह शो है. सभी जीत और हार का फैसला किया जाता है. दर्शक. इसलिए अगर दर्शकों ने मुझे चुना, तो उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से वोट दिया, मैं वहां किसी को जानता भी नहीं हूं".

Cocktail 2: कॉकटेल 2 में शाहिद-रश्मिका संग काम पर बोलीं कृति सेनन

'मुझे उससे दूर का फर्क नहीं पड़ता'- गौरव खन्ना 

Gaurav Khanna

इसके साथ- साथ गौरव खन्ना ने कहा, "तो, मुझे लगता है कि मेरे काम मेरे शब्दों से ज्यादा जोर से बोलते हैं और फरहाना की अपनी विचार प्रक्रिया है, मुझे उससे दूर का फर्क नहीं पड़ता. मुझे हकीकत में परवाह नहीं है. मैं इतने साल अपनी इंडस्ट्री में इसलिए ऐसा चलता रहा क्योंकि, मैं सिर्फ अपने पे ध्यान देता हूं, अपने से कॉम्पिटिशन करता हूं. बाकी कोई भी आए, सब उनके लिए बेस्ट. जब हम खड़े थे टॉप 2 में तब भी मैंने उसके लिए पहले हाथ उठाया के लिए ऑल द बेस्ट कहा था. ऐसा नहीं है. मुझे लगता है कि उसने भी अच्छा खेला और मेरा भी अपना दबदबा था, मुझे लगता है कि लेखन दीवार पर है, बीबी19 का विजेता कौन है सबको पता ही है".

गौरव खन्ना को मिला इतना कैश प्राइज (Gaurav Khanna got this much cash prize)

gaurav khannaबता दें अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे. शो जीतने के बाद गौरव को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिला. फिनाले की बात करें तो कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कई स्टार्स शामिल हुए. शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए थे. 

Shilpa Shetty: 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना को लेकर क्या कहा था? (What did Farrhana Bhatt say about Gaurav Khanna?)

फरहाना भट्ट ने बिग बॉस 19 के बाद गौरव खन्ना को “अयोग्य” विजेता बताया था.

Q2. फरहाना की टिप्पणी पर गौरव खन्ना की प्रतिक्रिया क्या थी? (How did Gaurav Khanna react to Farrhana’s comment?)

गौरव ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और वह दूसरों की राय पर ध्यान नहीं देते.

Q3. क्या गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट पर नाराज़गी जताई? (Did Gaurav Khanna express anger towards Farrhana Bhatt?)

नहीं, गौरव ने किसी तरह की नाराज़गी नहीं दिखाई और बेहद शांत अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी.

Q4. गौरव खन्ना खुद को किस तरह का प्रतियोगी मानते हैं? (Who does Gaurav Khanna consider his biggest competitor?)

गौरव का कहना है कि वह केवल खुद को ही अपना सच्चा प्रतिस्पर्धी मानते हैं.

Q5. गौरव खन्ना के मुताबिक उनकी जीत की वजह क्या रही? (According to Gaurav, what led to his victory in Bigg Boss 19?)

उनके अनुसार ईमानदारी, मेहनत और खुद पर भरोसा ही उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह रही.

Tags : Gaurav khanna | Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav khanna Interview | farhana bhatt | Farhana Bhatt Interview

Advertisment
Latest Stories