Gippy Grewal और Jasmine Bhasin की पंजाबी फिल्म Honeymoon ने सिनेमाघरों में किये 100 दिन पूरे
टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन की 'हनीमून' ने हाल ही में सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे किए हैं. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम् किरदार में नज़र आये थे. यह एक ऐसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है