hrithik roshan son hridaan
ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के दो बेटे हैं—रेहान और ऋदान. रेहान 19 वर्ष के हैं जबकि ऋदान 17 साल के हैं. ये दोनों बच्चे कैमरों और ग्लैमर की दुनिया से काफी हद तक दूर रहते हैं और मीडिया के सामने बहुत कम दिखाई देते हैं. लेकिन हाल ही में ऋतिक के छोटे बेटे ऋदान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है.
पैपराजी को देखकर घबरा गए ऋदान
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऋदान अचानक पैपराजी से घबरा गए और वहां से भागते हुए अपनी कार में जाकर बैठ गए. उनकी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हावभाव यह साफ जाहिर कर रहे थे कि वह इस अचानक हुए कैमरा अटैक से असहज महसूस कर रहे थे. इसके बावजूद पैपराजी लगातार उन्हें शूट करते रहे और कैमरे बंद नहीं किए.ऋदान के इस रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. जहां एक तरफ कुछ लोग इसे "सेलेब्रिटी कल्चर" का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं ज़्यादातर लोगों का मानना है कि किसी किशोर का इस तरह पीछा करना और उसे असहज करना बिल्कुल भी सही नहीं है.
फैंस ने दिया तीखा रिएक्शन
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पैपराजी की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस को इसकी सूचना दी जानी चाहिए. नाबालिग का पीछा करना बहुत ही गैरकानूनी और अनैतिक है." एक और यूजर ने लिखा, "मुझे याद है जब ये बच्चा छोटा था, तब भी उसकी शक्ल-सूरत पर ऑनलाइन टिप्पणियां की जाती थीं. ये सीधे तौर पर मानसिक उत्पीड़न है."कुछ फैंस ने यह भी कहा कि ऋतिक के बेटे कभी भी लाइमलाइट में नहीं रहना चाहते, ऐसे में उन्हें बार-बार इस तरह पीछा करना सरासर गलत है. यह बात भी चिंताजनक है कि एक 17 साल का बच्चा जो मीडिया से दूरी बनाए रखता है, उसे इस तरह घेरना मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.
पैप्स कल्चर पर उठे सवाल
यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई जब पैपराजी को लेकर सवाल खड़े हुए हों. इससे पहले भी कई सेलेब्रिटीज़ ने इस कल्चर की आलोचना की है. खासकर जब बच्चों की प्राइवेसी की बात आती है, तो बॉलीवुड सितारे अक्सर मीडिया से संयम बरतने की अपील करते हैं.एक यूजर ने लिखा, "पहले ये पेज़ सिर्फ सेलेब्रिटी को स्पॉट करते थे, लेकिन अब हर चीज़ को कंटेंट बना दिया गया है, चाहे वो किसी की प्राइवेसी क्यों न हो." सोशल मीडिया पर अब यह मांग उठ रही है कि नाबालिगों की तस्वीरें और वीडियो बिना इजाज़त के शेयर न किए जाएं.