Mona Singh ने शोबिज में पूरे किए 20 साल, कहा- 'मैं अभी भी आसपास हूं..'
मोना सिंह आमिर खान अभिनीत '3 इडियट्स', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी और इसी सीरियल से वह लोकप्रिय हुईं. वहीं अब एक्ट्रेस ने शोबिज में 20 साल पूरे कर लिए हैं.