Mrityunjay movie
ताजा खबर: Dussehra 2025: भारत में त्योहारों के मौके पर फिल्म रिलीज होना आम बात है. इस बार भी दशहरा 2025 के अवसर पर सिनेमाघरों में मनोरंजन की बहार आने वाली है. 2 अक्तूबर को जहां देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, वहीं बड़े पर्दे पर साउथ और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. इनमें ‘इडली कढ़ाई’, ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘मृत्युंजय’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में विस्तार से.
इडली कढ़ाई (Dussehra 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/newsimg/newsmainimg/idly-kadai-team-flies-to-bangkok_b_1604250552-732517.jpg)
इस दशहरे पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म है ‘इडली कढ़ाई’. यह फिल्म 1 अक्तूबर को रिलीज हो चुकी है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि इस फिल्म में न सिर्फ धनुष मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी है और निर्देशन भी किया है. फिल्म में उनके साथ नित्या मेनन मुख्य किरदार निभा रही हैं.
‘इडली कढ़ाई’ एक फैमिली एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का तड़का है. दशहरे की छुट्टियों में यह फिल्म दर्शकों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.
कांतारा: चैप्टर 1 (Kaantaara chapter 1)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNDU2ZTYxYTMtMjhlZC00ZjEwLThhNDUtMzdlNWM4ZDcyYTM1XkEyXkFqcGc@._V1_-384407.jpg)
‘कांतारा’ के प्रीक्वल के रूप में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय ऋषभ शेट्टी ने किया है. यह एक पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसकी लागत करीब 125 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास बात यह है कि ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली, बल्कि वह फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदार होंगे.
‘कांतारा’ की पहली फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिला था और अब इसके प्रीक्वल से भी वैसी ही उम्मीदें हैं.
मृत्युंजय (Mrityunjay)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/10/01/matayajaya_82cac6d526198acbee968d2faf4810a6-984830.jpeg?q=80&w=700&dpr=1.3)
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से दशहरा पर रिलीज हो रही बड़ी फिल्म है ‘मृत्युंजय’. इस फिल्म का निर्देशन हुसैन शा किरण ने किया है और इसमें श्री विष्णु और रेबा मोनिका जॉन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और रोमांच का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्माता संदीप गुन्नम और विनय चिलकापति हैं. तेलुगु दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब दशहरे पर इसका आनंद उठा पाएंगे.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)
/mayapuri/media/post_attachments/hn/images/l48420250828180948-857785.jpeg)
बॉलीवुड से दशहरे पर जो फिल्म चर्चा में है, वह है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’. इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ अहम किरदार निभा रहे हैं.यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण और जान्हवी अपने प्यार को फिर से पाने की कोशिश करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही, खासतौर पर किसिंग सीन और डायलॉग एडिटिंग की वजह से. अब यह फिल्म दर्शकों को किस हद तक प्रभावित करेगी, यह रिलीज के बाद साफ होगा.
FAQ
Q1. दशहरा 2025 पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं?
दशहरा 2025 पर ‘इडली कढ़ाई’, ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘मृत्युंजय’ और बॉलीवुड की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हो रही हैं.
Q2. फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं?
इस फिल्म में धनुष और नित्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Q3. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ किस तरह की फिल्म है?
यह एक पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और अभिनय ऋषभ शेट्टी ने किया है.
Q4. ‘मृत्युंजय’ फिल्म किस भाषा में है और इसके सितारे कौन हैं?
‘मृत्युंजय’ एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें श्री विष्णु और रेबा मोनिका जॉन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Q5. बॉलीवुड की तरफ से दशहरा पर कौन सी फिल्म आ रही है?
बॉलीवुड की ओर से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हो रही है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य सितारे हैं.
Q6. कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है?
‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘इडली कढ़ाई’ फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
Read More
Zubeen Garg : जुबीन डेथ केस में बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी 14 दिन रिमांड पर
Janhvi Kapoor : श्रीदेवी थीं गोविंदा की फैन, वरुण के जुड़वा 2 पर जान्हवी ने याद किया रिएक्शन
Bigg Boss 19 Nominations: छठे हफ्ते में हुआ बड़ा धमाका, 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/dussehra-2025-2025-10-01-11-32-50.png)