बड़े परदे पर प्रिया प्रकाश वारियर बनने जा रही है श्रीदेवी, रिलीज़ हुआ फिल्म का टीज़र
अपनी मस्त आंखों की अदाओं से देशभर के लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर तो आपको याद होगी अब हाल ही में फिर से वो सुर्खियों में हैं अब आप सोच रहे होंगे की इस बार भी प्रिया अपने किसी एक्सप्रेशन को लेकर फिर सी चर्चाओं में है तो ऐसा है नही.