priyanka chopra affairs
ताजा खबर: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस आज 43वां जन्मदिन मना रही हैं. आज वे एक ग्लोबल स्टार हैं, जिनकी गिनती दुनिया की सबसे प्रभावशाली और सफल महिलाओं में होती है. लेकिन यह चमकदार सफर उतना आसान नहीं था, जितना बाहर से दिखाई देता है. इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों, तानों, रिजेक्शन और पॉलिटिक्स का सामना किया.
प्रियंका का सफर एक साधारण लड़की से लेकर ग्लोबल आयकॉन बनने तक का है. उनकी कहानी सिर्फ एक स्टार बनने की नहीं, बल्कि हिम्मत, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान की मिसाल है.
मिस वर्ल्ड बनीं, फिर भी ना मिली इज़्ज़त (Priyanka Chopra Miss World Photo)
साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जब मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पर सजाया, तब देशभर में उनकी खूब चर्चा हुई. लेकिन जब वो फिल्मों में आईं, तो उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. शुरुआत में ही सांवले रंग और दुबले-पतले शरीर के कारण उनका खूब मजाक उड़ाया गया.
उन्हें 'काली बिल्ली', 'डस्की', 'हीरोइन लायक नहीं' जैसी बातें सुनने को मिलीं. किसी ने उनके लुक्स पर सवाल उठाए, तो किसी ने एक्टिंग टैलेंट पर. लेकिन प्रियंका ने इन सब बातों को दरकिनार कर खुद को साबित किया.
इंडस्ट्री में किया गया अजनबियों जैसा व्यवहार
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था –"मुझे फेवरिटिज्म, गैंगिज्म और पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ा. कभी किसी की गर्लफ्रेंड के कारण रोल नहीं मिला, तो कभी कहा गया कि मैं इस किरदार के लिए फिट नहीं हूं."करीब डेढ़ साल तक उन्हें लगातार रिजेक्शन झेलना पड़ा. एक समय ऐसा आया जब इंडस्ट्री में कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. उनके आत्मविश्वास को तोड़ने की पूरी कोशिश की गई.
रंगभेद और बॉडी शेमिंग ने किया परेशान
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा –"मुझे सिर्फ मेरे रंग और शरीर के कारण शर्मिंदा किया गया. मुझे लगता था कि गोरे रंग वाली अभिनेत्रियों से ज्यादा मेहनत मुझे करनी पड़ेगी."उनका रंग, उनकी त्वचा, उनका लुक... सब पर सवाल उठाए गए. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद पर विश्वास बनाए रखा.
ऑन-स्क्रीन मां ने भी उड़ाया मजाक
फिल्म ‘किस्मत’ में प्रियंका की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकार ने कहा था –"जब मैंने प्रियंका को पहली बार देखा, तो सोचा – ये कैसे हीरोइन बन गई?"बाद में उन्होंने माना कि वह गलत थीं और प्रियंका ने उन्हें गलत साबित किया.
जब निर्देशक के बर्ताव से तंग आकर छोड़ी फिल्म
प्रियंका की आत्मकथा ‘Unfinished’ में एक घटना का जिक्र है. इंडस्ट्री में नई होने के बावजूद एक निर्देशक ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. प्रियंका को गाने में उनके कपड़े को लेकर अश्लील बातें सुननी पड़ीं. उन्होंने वह फिल्म बीच में ही छोड़ दी, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहा, क्योंकि उन्हें डर था कि लोग उल्टा उन्हीं पर सवाल उठाएंगे.
बॉलीवुड की पॉलिटिक्स ने किया परेशान (Priyanka Chopra Bollywood Politics)
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया –"बॉलीवुड में मुझे अलग-थलग किया जाने लगा था. लोग मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं पॉलिटिक्स में फिट नहीं बैठती थी, इसलिए मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी."जब उन्हें हॉलीवुड से चांस मिला, तो वे वहां शिफ्ट हो गईं और वहीं से उन्होंने एक नई पहचान बनाई.
दिल भी टूटा, भरोसा भी (Priyanka Chopra Relationships)
17 साल की उम्र में उन्हें प्यार में गहरा धोखा मिला."जब दिल टूटा, मैं बहुत सदमे में थी. मैं बहुत छोटी थी यह समझने के लिए कि क्या सही है और क्या गलत."उनका नाम कई अभिनेताओं से जुड़ा – हरमन बावेजा, शाहिद कपूर, असीम मर्चेंट, लेकिन हर रिश्ते ने उन्हें तोड़ा. उन्होंने कहा –"मैंने हर रिश्ते को परफेक्ट बनाने की कोशिश की, लेकिन सच्चा प्यार कभी नसीब नहीं हुआ."
तीन बार आत्महत्या की कोशिश का दावा (Priyanka Chopra Attempt Suicide)
प्रियंका के पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने दावा किया था कि प्रियंका ने अपने स्ट्रगल के दौरान 2-3 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. एक बार वे वसई जाकर बिल्डिंग से कूदने भी वाली थीं. हालांकि प्रियंका ने इन दावों को झूठा बताते हुए कहा था –"जिस इंसान ने मुझे परेशान किया, वो जेल जा चुका है. उसकी बातों पर कोई कैसे यकीन कर सकता है?"
निक जोनस से हुई सच्चे प्यार की शुरुआत (Priyanjka Chopra Nick Jonas)
साल 2018 में प्रियंका की जिंदगी में निक जोनस आए. दोनों ने 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही शादी की. शादी के चार साल बाद 2022 में कपल ने सरोगेसी के ज़रिए एक बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. प्रियंका अब एक खुशहाल फैमिली वुमन हैं.
43वें जन्मदिन पर खास अंदाज (Priyanka Chopra Birthday)
प्रियंका चोपड़ा ने अपना 43वां जन्मदिन एक खास बीच वेकेशन के साथ मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति निक और बेटी मालती के साथ एक प्यारा वीडियो साझा किया जिसमें वे समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं.उन्होंने लिखा –"इस जन्मदिन पर मैं बस कृतज्ञ हूं. मुझे ब्रह्मांड का आशीर्वाद महसूस हो रहा है. मेरा परिवार मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है."
करियर में नया अध्याय (Priyanka Chopra Films)
प्रियंका हाल ही में Amazon Prime की फिल्म Heads of State में नजर आईं, जिसमें उन्होंने Idris Elba और John Cena के साथ स्क्रीन शेयर की. आने वाले प्रोजेक्ट्स में SS राजामौली की फिल्म, वेब सीरीज़ ‘Citadel’ का दूसरा सीजन, और The Bluff जैसी हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं.
फेमस गाने (Priyanka Chopra Famous Songs)
Read More
KBC 17: क्या वाकई एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये ले रहे हैं Amitabh Bachchan? जानिए सच