बायोपिक बनाने पर बोलीं आशा भोसले , 'हमारा जीवन निजी, नहीं बनना चाहती किसी फिल्म का विषय
बायोपिक बनाने को लेकर मना करते हुए आशा भोसले ने कहा, 'हमारा जीवन निजी, मैं नहीं चाहूंगी कि हम एक फिल्म का विषय बने मशहूर संगीतकार लता मंगेशकर और आशा भोसले दोनों बहनें ही संगीत जगत की महान हस्तियां हैं। दोनों ने भारतीय संगीत को काफी योगदान दिया है। दोनों