Rekha and Amitabh Bachchan

ताजा खबर: बॉलीवुड सिर्फ चकाचौंध, ग्लैमर और हिट फिल्मों का मंच नहीं है, बल्कि यहां कलाकारों की असल ज़िंदगी में भी इमोशंस, मोहब्बत और टूटे दिलों की कहानियां बसती हैं. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हुए, जिनकी प्रेम कहानियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन किसी वजह से वो अपने प्यार को निभा नहीं पाए. कभी परिवार का दबाव, तो कभी हालात ऐसे बने कि दो सच्चे प्रेमी हमेशा के लिए जुदा हो गए. आइए जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही 7 अधूरी लव स्टोरीज़ के बारे में जो आज भी लोगों की यादों में ज़िंदा हैं.

1. Mumtaz and Shammi Kapoor: शर्तों के आगे हार गया प्यार

Mumtaz and Shammi Kapoor

70 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मुमताज और रोमांटिक हीरो शम्मी कपूर के बीच सच्चा प्रेम था. शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. लेकिन राज कपूर और उनके परिवार की यह शर्त थी कि शादी के बाद मुमताज को फिल्में छोड़नी होंगी. मुमताज अपने करियर के पीक पर थीं, और उन्होंने यह त्याग नहीं किया. आखिरकार दोनों का रिश्ता टूट गया और यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

2. Raj Kapoor and Nargis: परदे की जोड़ी, ज़िंदगी में अलग राहें

Raj Kapoor

राज कपूर और नरगिस की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आइकॉनिक मानी जाती है. दोनों के प्यार की चर्चा इंडस्ट्री में आम थी, लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे. नरगिस ने इस रिश्ते से बाहर निकलते हुए सुनील दत्त से शादी कर ली. यह अधूरी मोहब्बत आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में गिनी जाती है.

3.Dilip Kumar and Madhubala: परिजनों की वजह से टूटा रिश्ता

दिलीप कुमार और मधुबाला

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी. दोनों के बीच गहरा लगाव था, लेकिन मधुबाला के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. नतीजतन, ये जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो गई. दिलीप कुमार ने बाद में सायरा बानो से शादी कर ली, लेकिन मधुबाला ताउम्र इस अधूरे प्यार को दिल में लिए रहीं.

4. Rekha and Amitabh Bachchan: सबसे चर्चित अधूरी मोहब्बत

Rekha Amitabh Bachchan

रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और रहस्यमयी लव स्टोरी है. दोनों के बीच गहरा संबंध था, लेकिन अमिताभ पहले ही जया भादुरी से शादी कर चुके थे. रेखा ने कई बार अपने प्यार को बयां किया, लेकिन यह प्रेम कहानी भी मुकाम तक नहीं पहुंची.

5. Akshay Kumar and Shilpa Shetty: ऑनस्क्रीन हिट, ऑफस्क्रीन ब्रेकअप

Shilpa Shetty ,Akshay Kumar

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. रियल लाइफ में भी दोनों के बीच रोमांस था, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया. बाद में शिल्पा ने राज कुंद्रा से और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.

6. salman khan and aishwarya rai: मोहब्बत जो विवादों में घिर गई

Aishwarya Rai, Salman Khan

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही विवादों से भरी भी. 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा, लेकिन सलमान के गुस्से और बर्ताव की वजह से यह रिश्ता टूट गया. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की, लेकिन सलमान अब तक कुंवारे हैं.

7. Deepika Padukone and Ranbir Kapoor: जवानी की मोहब्बत, लेकिन साथ नहीं

Deepika Padukone

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता उस दौर का सबसे चर्चित अफेयर था. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया. आज दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी हैं, जबकि रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी कर ली है

Read More

Shefali Jariwala Death:शेफाली जरीवाला की मौत से उठे सवाल: एंटी-एजिंग इंजेक्शन बना कारण?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Ekta Kapoor का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लॉन्च डेट टली, Amar Upadhyay ने की पुष्टि

Shanaya Kapoor Photo:शानदार लुक में शनाया कपूर की नई तस्वीरें वायरल, इंटरनेट पर मचाया तहलका

Border 2: Diljit Dosanjh को 'बॉर्डर 2' से किया गया बाहर? इस पंजाबी एक्टर की हो सकती है एंट्री

Advertisment