Ronit Roy:"बेबो का फोन आया..." Saif Ali Khan की सुरक्षा में उतरे रोनित रॉय का बड़ा खुलासा
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि इसने एक बड़ा सवाल भी
ताजा खबर: टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में रोनित रॉय (Ronit Roy) एक जाना-माना नाम हैं. ‘उड़ान’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कसम से’ और ‘इतना करो न मुझे प्यार’ जैसे शोज़ और कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से रोनित रॉय ने खास पहचान बनाई है. लेकिन उन्हें असली शोहरत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में मिहिर वीरानी की भूमिका निभाकर मिली. अब जबकि इस आइकॉनिक शो का नया सीजन लौट रहा है, फैंस को उम्मीद थी कि रोनित फिर से मिहिर के रूप में नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में रोनित ने साफ कर दिया कि वे इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2023/10/shweta-ronit-6-840378.jpg?size=*:900)
रोनित रॉय ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत में कहा, “मैं खुश हूं कि ‘क्योंकि’ को फिर से लाने का फैसला किया गया. यह शो मेरे दिल के बहुत करीब रहा है. दुर्भाग्य से यह मेरे लिए काम नहीं कर पाया. मैं शो को शुभकामनाएं देता हूं.” रोनित ने बताया कि वो करीब आठ साल तक इस शो का हिस्सा रहे और इस सफर से जुड़ी उनकी कई यादें हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2018/03/24/671385-mihir-453495.jpg)
जब रोनित से पूछा गया कि क्या वो फिर से किसी लंबे फॉर्मेट वाले टीवी शो का हिस्सा बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय तक टीवी पर काम करने से कतरा नहीं रहा हूं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, टेलीविजन में अब भी बहुत कुछ सुधार की जरूरत है. जब मैंने 25 साल पहले शुरुआत की थी और अब की दुनिया में बहुत अंतर आ चुका है. कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है. अगर ये बदलाव आए, तो मैं जरूर टीवी पर लौटूंगा. फिलहाल मैं अपनी जगह खुश हूं.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Smriti-Irani-Ronit-Roy-Kyunki-Saas-Bhi-Kabhi-Bahu-Thi--647749.jpg)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है. इस शो में स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) की वापसी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना भी अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग बेहद सख्त सुरक्षा के बीच की जा रही है. शो इस बार 150 एपिसोड्स का होगा.
फिलहाल रोनित रॉय ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजा सोमेश्वर की भूमिका निभा रहे हैं. रोनित ने अपने करियर में छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.
Sonam Kapoor Donates Her Hair: सोनम कपूर ने जरूरतमंदों के लिए काटे अपने 12 इंच बाल?
Panchayat Season 4: जानिए रिलीज डेट, समय, कास्ट और कहानी के बारे में सबकुछ
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि इसने एक बड़ा सवाल भी
web stories: टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में रोनित रॉय (Ronit Roy) एक जाना-माना नाम हैं. ‘उड़ान’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कसम से’ और ‘इतना करो न मुझे प्यार’ जैसे शोज़