Sakshi Malik bikni photo
फोटोज़: Sakshi Malik :बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन साक्षी मलिक एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में साक्षी ने यूरोप की खूबसूरत वादियों में छुट्टियों का लुत्फ उठाते हुए कुछ बेहद हॉट और स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साक्षी अपने बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं और फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फ्लोरल बिकिनी पहनी हुई है
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-113-2025-07-08-22-39-06.jpg)
यूरोपियन समर वेकेशन के इस फोटोशूट में साक्षी मलिक ने एक फ्लोरल बिकिनी पहनी हुई है, जिसे उन्होंने सफेद स्कर्ट स्टाइल सारॉन्ग के साथ पेयर किया है. पूलसाइड चेयर पर बैठी साक्षी की ये तस्वीरें न सिर्फ उनके फैशन सेंस को दर्शाती हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास और स्टाइल का भी उदाहरण हैं. साक्षी का ये अंदाज़ फैंस को खासा पसंद आ रहा है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-11-2025-07-08-22-39-05.jpg)
साक्षी ने इन तस्वीरों में न्यूड मेकअप लुक के साथ अपने बाल खुले छोड़े हैं, जो उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रहा है. फूलों के पास बैठकर किताब पढ़ते हुए साक्षी की एक तस्वीर खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसमें उनका सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. उनकी हर तस्वीर में निखरता कॉन्फिडेंस और सादगी का संगम इंटरनेट यूज़र्स को आकर्षित कर रहा है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-114-2025-07-08-22-39-06.jpg)
इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक हैं. कई यूज़र्स ने साक्षी को ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ बताया है, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें 'समर क्वीन' कहकर पुकारा है. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें फैन्स उनके फैशन स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-115-2025-07-08-22-39-06.jpg)
साक्षी मलिक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने बॉम डिगी डिगी से पहचान मिली थी. इसके बाद से वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ट्रैवल, फैशन और फिटनेस से जुड़े कंटेंट से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-118-2025-07-08-22-39-06.jpg)
यूरोप की हरियाली, पहाड़ों के नज़ारे और लकड़ी के कॉटेज के बीच खिंचवाए गए इस फोटोशूट में साक्षी मलिक एक परफेक्ट वेकेशन वाइब देती नज़र आ रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि साक्षी ने इस समर सीज़न को अपने ग्लैमरस अंदाज़ से और भी खास बना दिया है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-112-2025-07-08-22-39-06.jpg)
अगर आप भी फैशन और ट्रैवल के शौकीन हैं, तो साक्षी मलिक की ये तस्वीरें आपको जरूर इंस्पायर करेंगी. उनकी यह वेकेशन डायरी साबित करती है कि सादगी और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लुक स्टाइलिश और आकर्षक बनाया जा सकता है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-117-2025-07-08-22-39-06.jpg)
Read More
Neha Bhasin: नेहा भसीन ने बताया क्यों की थी 20 की उम्र में आत्महत्या की कोशिश
/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/sakshi-malik-photo-2025-07-08-22-43-42.png)