Samyuktha Hedge

 रियलिटी शोज़ : Baseer Ali Gf :रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन नए-नए ट्विस्ट और ड्रामे लेकर आ रहा है. इस बार चर्चा में हैं कंटेस्टेंट बसीर अली, जिनका नाम घर के अंदर फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा के साथ जोड़ा जा रहा है. लेकिन अब बसीर की कथित गर्लफ्रेंड और उनकी पुरानी दोस्त संयुक्ता हेगड़े ने उन पर बड़ा बयान दिया है.संयुक्ता, जो बसीर के साथ रोडीज़ राइजिंग में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, का कहना है कि बसीर एक अच्छे फ्रेंड तो हैं लेकिन बिल्कुल भी अच्छे बॉयफ्रेंड नहीं. हाल ही में पत्रकार समीरा (वायरल भयानी) से बातचीत में संयुक्ता ने कहा –“मैं बसीर को बहुत अच्छे से जानती हूं. वह एक बेहतरीन दोस्त हैं, लेकिन पार्टनर के रूप में बिल्कुल सही नहीं. मैंने उन्हें कई लड़कियों के साथ देखा है. वह अपनी गर्लफ्रेंड्स के सामने भी फ्लर्ट करते हैं. यही वजह है कि मैं उन्हें अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं मानती.”

फरहाना और नेहल पर भी दी राय

बिग बॉस 19

संयुक्ता ने सिर्फ बसीर ही नहीं, बल्कि घर के अंदर उनके लिंक-अप से जुड़ी खबरों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने साफ कहा कि फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा बसीर के लिए सही पार्टनर नहीं हैं.उन्होंने कहा “बसीर की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि उन्हें फ्लर्ट करना पसंद है. फरहाना और नेहल उनके टाइप की लड़कियां नहीं हैं. हां, वह चार्मिंग जरूर हैं लेकिन रिलेशनशिप के मामले में सीरियस नहीं होते.”

फिर भी करती हैं सपोर्ट

हालांकि, इन सबके बावजूद संयुक्ता ने यह भी कहा कि वह बसीर को सपोर्ट करती हैं और उनकी तरक्की से खुश हैं. उन्होंने बताया कि रोडीज़ के दौरान ही बसीर ने उन पर क्रश दिखाया था और वह एक मासूम-सा प्यार था.उन्होंने कहा “लोगों को लगता है कि वह हर शो में किसी न किसी लड़की को पटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह उनकी स्ट्रैटजी नहीं है. असल में वह बहुत चार्मिंग और रिस्पेक्टफुल हैं. उनकी मां ने उन्हें अच्छे संस्कार दिए हैं. मैं उनके लिए हमेशा दुआ करती हूं.”

रियलिटी शो से टीवी तक का सफर

Baseer Ali Samyuktha Hegde

बसीर अली का करियर भी काफ़ी दिलचस्प रहा है. उन्होंने रोडीज़ राइजिंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद वह स्प्लिट्सविला X में भी नजर आए. इन शोज़ ने उन्हें खूब पहचान दिलाई. रियलिटी शोज़ के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य में भी नजर आए.

क्या बिग बॉस में बनेगी नई लव स्टोरी?

Nehal Farhana Baseer

बिग बॉस का घर हमेशा से कंटेस्टेंट्स की दोस्ती और लव-स्टोरीज़ के लिए सुर्खियों में रहता है. इस बार दर्शक जानना चाहते हैं कि फरहाना और नेहल के साथ बसीर का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित रहेगा या कोई नई लव स्टोरी जन्म लेगी. वहीं, संयुक्ता के बयानों ने यह साफ कर दिया है कि असल जिंदगी में वह बसीर को “फ्लर्टी लेकिन अच्छे इंसान” के रूप में देखती हैं.

FAQ – बिग बॉस 19 में बसीर अली और संयुक्ता हेगड़े विवाद

Q1. संयुक्ता हेगड़े कौन हैं?

संयुक्ता हेगड़े एक कन्नड़ अभिनेत्री और डांसर हैं. वह रोडीज़ राइजिंग में बसीर अली की को-कॉन्टेस्टेंट रह चुकी हैं.

Q2. संयुक्ता ने बसीर अली के बारे में क्या कहा?

संयुक्ता ने कहा कि बसीर अली एक अच्छे दोस्त हैं लेकिन अच्छे बॉयफ्रेंड नहीं. वह अपनी गर्लफ्रेंड्स के सामने भी फ्लर्ट करते हैं.

Q3. बिग बॉस 19 में बसीर का नाम किन कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ा?

बसीर अली का नाम घर के अंदर फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा के साथ जोड़ा गया है.

Q4. क्या संयुक्ता बसीर को सपोर्ट करती हैं?

हाँ, बसीर के फ्लर्टी नेचर पर सवाल उठाने के बावजूद संयुक्ता हेगड़े ने कहा कि वह उन्हें सपोर्ट करती हैं और उनकी सफलता से खुश हैं.

Q5. बसीर अली किन शोज़ में नजर आ चुके हैं?

बसीर अली रोडीज़ राइजिंग, स्प्लिट्सविला X और टीवी शो कुंडली भाग्य में दिखाई दे चुके हैं.

Q6. क्या फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा बसीर के लिए सही पार्टनर हैं?

संयुक्ता के अनुसार, दोनों ही बसीर के टाइप की नहीं हैं और उनके लिए सही पार्टनर साबित नहीं होंगी.

Read More

National Film Awards: SRK को अवॉर्ड पहनाने में रानी ने दी मदद, फैंस बोले राहुल-टीना

OG release date: पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज़ से पहले मुश्किलों में?

Alia Bhatt Alpha: आलिया ने 'Alpha' कहा को पहली एक्शन फिल्म, हुई ट्रोल

National Film Awards:मोहनलाल की स्पीच ने जीता दिल,स्पीच पर मिला स्टेंडिंग ओवेशन

Advertisment