ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के साथ. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसका ट्रेलर 1 मई को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा.फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं और इसे 'तारे ज़मीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। जहां ‘तारे ज़मीन पर’ ने डिस्लेक्सिया जैसे विषय को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में दर्शाया था, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ भी विकलांगता के मुद्दे को केंद्र में रखकर एक नई, हास्य और भावनात्मक कहानी पेश करेगी.
क्यों चुनी गई 20 जून की रिलीज़ डेट?
/mayapuri/media/post_attachments/fit-in/981x0/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Aamir-Khan-locks-June-20-release-for-Sitaare-620-322964-836589.jpg)
Pinkvilla की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और अब आमिर खान पूरी तरह इसके प्रमोशन प्लान में जुट गए हैं. पहले इसे 30 मई को रिलीज़ करने पर विचार चल रहा था, लेकिन आमिर ने जून 20 की तारीख को फाइनल किया क्योंकि उस समय बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म की टक्कर नहीं होगी.सूत्रों के मुताबिक, “आमिर इस फिल्म के कंटेंट को लेकर बेहद आत्मविश्वास में हैं. यह एक सोशल ड्रामेडी है जिसमें ह्यूमर, इमोशन और ड्रामा का पूरा तड़का है. उन्होंने एक बेहतरीन विंडो तलाश ली है और अब मार्केटिंग प्लान भी लॉक हो चुका है.”
ट्रेलर से भी जुड़ी है खास रणनीति
/mayapuri/media/post_attachments/fit-in/986x0/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/12/16/1825104-befunky2024-11-112-33-37-332445-812933.webp)
फिल्म का ट्रेलर मई के पहले सप्ताह में रिलीज़ किया जाएगा और आमिर खान इसे अजय देवगन की फिल्म Raid 2 के साथ अटैच करने की योजना बना रहे हैं. इसका उद्देश्य ट्रेलर को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक सिनेमाघरों के ज़रिए पहुंचाना है. हालांकि आमिर की आदत के मुताबिक अंतिम समय में कुछ बदलाव संभव हैं.
जेनेलिया देशमुख की वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/fit-in/981x0/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Genelia-Deshmukh-310132-567292.jpg)
इस फिल्म के ज़रिए जेनेलिया देशमुख भी एक लंबे समय बाद मुख्यधारा की सिनेमा में वापसी कर रही हैं और यह पहली बार है जब वह आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. दर्शकों को दोनों की जोड़ी पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार है.
फिल्म से हैं क्या उम्मीदें?
/mayapuri/media/post_attachments/fit-in/979x0/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/01/19/aamara-khana_862e15b889488e6a39318572db37056f-226730-514678.jpeg)
‘सितारे ज़मीन पर’ एक ऐसी कहानी है जो बच्चों की दुनिया, उनके संघर्ष और उनके भीतर छिपी संभावनाओं को उजागर करेगी. यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देगी और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. आमिर खान की फिल्मों से हमेशा कुछ नया और प्रेरणादायक देखने की उम्मीद होती है और इस बार भी दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं.अब देखना यह होगा कि क्या 'सितारे ज़मीन पर' भी 'तारे ज़मीन पर' की तरह दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाएगी
Read More
व्हाइट बॉडीफिट आउटफिट में Kriti Sanon का स्टनिंग लुक, फैंस बोले- 'एलीगेंस की मूरत!'
व्हाइट बॉडीफिट आउटफिट में Kriti Sanon का स्टनिंग लुक, फैंस बोले- 'एलीगेंस की मूरत!'
No Entry 2: Varun, Arjun और Diljit की मस्तीभरी तिकड़ी में Tamannaah Bhatia की एंट्री, कॉमेडी का डोज होगा डबल
Hai Junoon teaser: जब सुरों की लड़ाई में भिड़े Jacqueline और Neil, देखें दमदार झलक