Sushmita sen first boyfriend

ताजा खबर: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) — एक ऐसा नाम जिसने भारत को 1994 में मिस यूनिवर्स का पहला ताज दिलाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस ऐतिहासिक जर्नी के पीछे उनके पहले बॉयफ्रेंड रजत तारा (Rajat Tara) का बहुत बड़ा हाथ था? सुष्मिता ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में ये कबूल किया था कि अगर रजत का साथ न होता तो शायद वो मिस यूनिवर्स नहीं बन पातीं.

sushmita sen

Read More: बिग बॉस 19 के बाहर बसीर अली संग रिश्ता आगे बढ़ाएंगी नेहल चुडासमा?

रजत तारा ने छोड़ी नौकरी सुष्मिता के लिए

sushmita (3)

उस वक्त सुष्मिता ने मिस इंडिया जीत लिया था और मिस यूनिवर्स की तैयारी के लिए मुंबई जाने की योजना बना रही थीं. दिल्ली में पली-बढ़ी सुष्मिता के लिए यह कदम आसान नहीं था. तब रजत ने आगे बढ़कर उनकी मां को आश्वस्त किया कि वह सुष्मिता के साथ मुंबई जाएंगे ताकि उन्हें अकेलापन महसूस न हो.रजत उस समय कपड़ों के ब्रांड Benetton में काम करते थे. जब उन्हें छुट्टी नहीं मिली, तो उन्होंने बिना सोचे-समझे अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सुष्मिता के साथ मुंबई आ गए.सुष्मिता ने बताया था —“उन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है.”

Read More:  ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?

आज कहां हैं रजत तारा?

sushmita sen first boyfriend

सुष्मिता सेन और रजत तारा के रास्ते मिस यूनिवर्स के बाद अलग हो गए. हालांकि, सुष्मिता ने साफ किया कि यह ब्रेकअप किसी झगड़े का नतीजा नहीं था, बल्कि आपसी सहमति से हुआ था. उन्होंने कहा,“कोई किसी को यूं ही नहीं छोड़ता, बस वक्त बदल जाता है और लोग आगे बढ़ जाते हैं.”आज रजत तारा एक शांत पारिवारिक जीवन जी रहे हैं और सुर्खियों से दूर हैं. वहीं, सुष्मिता सेन अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं. वे हाल ही में सीरीज “आर्या” और “ताली” में अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी हैं.

Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल

FAQ

1. सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स कब बनी थीं?

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. वह यह सम्मान पाने वाली भारत की पहली महिला बनीं.

2. रजत तारा कौन हैं?

रजत तारा सुष्मिता सेन के पहले बॉयफ्रेंड थे. उन्होंने उनकी मिस यूनिवर्स यात्रा के दौरान उनका बहुत साथ दिया था.

3. रजत तारा ने सुष्मिता सेन के लिए क्या किया था?

रजत तारा उस वक्त बेनेटन कंपनी में काम करते थे. जब उन्हें छुट्टी नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, ताकि सुष्मिता को मुंबई जाकर ट्रेनिंग में मदद मिल सके.

4. क्या सुष्मिता सेन और रजत तारा का रिश्ता आज भी है?

नहीं, मिस यूनिवर्स बनने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. अब रजत अपने परिवार के साथ शांत जीवन जी रहे हैं.

5. सुष्मिता सेन ने रजत तारा के बारे में क्या कहा था?

सुष्मिता ने कहा था —"उन्होंने अपने सपनों को त्याग दिया ताकि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं. मैं आज जो हूं, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है."

Read More: शशि थरूर का आर्यन खान की सीरीज पर पेड रिव्यू' का लगा आरोप?

Advertisment