TIME100 Creators List

ताजा खबर: भारत की मशहूर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्हें प्रतिष्ठित TIME100 Creators List 2025 में शामिल किया गया है. खास बात ये है कि इस सूची में शामिल होने वाली वह पहली और इकलौती भारत में जन्मी डिजिटल क्रिएटर हैं. इस सम्मान के साथ उन्होंने न केवल अपने देश का नाम रोशन किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि भारतीय डिजिटल कंटेंट अब वैश्विक मंच पर भी मजबूत उपस्थिति बना चुका है.

डिजिटल दुनिया में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव

Prajakta Koli

प्राजक्ता कोली, जिन्हें उनके ऑनलाइन नाम "मोस्टली साने" (MostlySane) से जाना जाता है, पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. उनके 7 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनके विशाल फैनबेस का प्रमाण हैं. उनके कंटेंट की खासियत है – सादगी, ह्यूमर और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गहराई.

TIME100 Creators List में जगह मिलना क्यों खास है?

Prajakta Koli

TIME मैगजीन की यह पहली बार जारी की गई TIME100 Creators List है, जिसमें दुनिया के सबसे प्रभावशाली डिजिटल वॉयसेज़ को शामिल किया गया है. इस सूची में प्राजक्ता के साथ शामिल हैं — MrBeast (Jimmy Donaldson), Khabane Lame, Kai Cenat, Mel Robbins जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज नाम. इस उपलब्धि ने प्राजक्ता को वैश्विक डिजिटल पटल पर भारत की आवाज बना दिया है.

प्राजक्ता कोली की प्रतिक्रिया

Prajakta Koli

इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्राजक्ता ने कहा:"TIME की पहली TIME100 Creators List में भारत की ओर से शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. ये सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि एक सच्ची कहानी और प्रभावशाली कंटेंट किस तरह समाज में बदलाव ला सकता है."उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आज सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं रह गए हैं, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और सौंदर्य मानकों जैसे मुद्दों पर बात करने का सशक्त माध्यम बन चुके हैं.

लेखन और अभिनय में भी शानदार प्रदर्शन

Prajakta Koli

हाल ही में प्राजक्ता कोली ने अपना पहला उपन्यास ‘Too Good To Be True’ लॉन्च किया है, जो एक बेस्टसेलर बन चुका है. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘Mismatched’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिसका चौथा सीजन जल्द आने वाला है.

सामाजिक अभियानों में भागीदारी

Prajakta Koli

प्राजक्ता सिर्फ एक मनोरंजन कलाकार नहीं हैं, बल्कि वह सामाजिक बदलाव की प्रतिनिधि भी हैं. उन्होंने UNDP इंडिया की पहली यूथ क्लाइमेट चैंपियन के रूप में काम किया है. इसके अलावा वह YouTube Originals डॉक्यूसरीज 'Creators For Change' में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें मिशेल ओबामा के साथ नजर आई थीं और यह डॉक्यूमेंट्री डे टाइम एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी है.

Read More

Aankhon Ki Gustakhiyan: Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर Karan Johar का भावुक पोस्ट, बताया नाम रखने का किस्सा

Rashmika Mandanna Upcoming Movie:Allu Arjun और Atlee की फिल्म में रश्मिका की एंट्री, बनने जा रही है इंडिया की ‘एवटार’ स्टाइल फिल्म

Patralekhaa and Rajkummar Rao announce pregnancy :राजकुमार और पत्रलेखा बनने वाले हैं माता-पिता, इंस्टाग्राम पोस्ट से किया बेबी अनाउंसमेंट

Film Ramayana: Ranbir kapoor क्यों बने रामायण के राम? Mukesh Chhabra ने बताई बड़ी वजह

Advertisment