Advertisment

'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की स्टारकास्ट ने मनाया 17 साल का जश्न

भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 17 शानदार साल और 4,460...

New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 17 शानदार साल और 4,460 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं.28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ यह शो आज भी Sony SAB पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. ‘नीला’ फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित यह धारावाहिक अब एक भावनात्मक जुड़ाव और भारतीय टेलीविज़न की पहचान बन चुका है

A Legacy of Laughter TMKOC Cast Celebrates 17 Years of Non Stop Entertainment (3)

maxresdefault-673816

17 वर्षों की सफलता का जश्न

इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए सोमवार 28 जुलाई, 2025 को एक भव्य समारोह किया गया, जिसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंसमें शो के निर्माता असित कुमार मोदी, Sony SAB के बिज़नेस हेड अजय भालवणकर और पूरी स्टार कास्ट—दिलीप जोशी (जेठालाल), अमित भट्ट (चंपकलाल), श्याम पाठक (पोपटलाल), मंदार चांदवडकर (भिड़े), सोनालिका जोशी (माधवी), तनुज महाशब्दे (मिस्टर अय्यर), मुनमुन दत्ता (बबीता)—और अन्य कलाकारों एवं क्रू मेंबर्स ने हिस्सा लिया. 

A Legacy of Laughter TMKOC Cast Celebrates 17 Years of Non Stop Entertainment (2)

A Legacy of Laughter TMKOC Cast Celebrates 17 Years of Non Stop Entertainment (4)

इस जश्न में खास बात यह रही कि दिलीप जोशी और अमित भट्ट अपने रियल-लाइफ पिता के साथ नजर आए, जिनका पहली बार कैमरे के सामने आना सभी के लिए खास रहा. इस मौके पर सभी कलाकारों और उनके परिवारों ने केक काटकर और पुराने पलों को याद करके उत्सव में चार चाँद लगाए. साथ ही अपने अनुभव और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. 

असित कुमार मोदी, निर्माता ने कहा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता ने कहा असित मोदी ने कहा, “17 साल पहले हमने एक ऐसा शो बनाने का सपना देखा था, जो भारत की आत्मा को दर्शाए और परिवारों को जोड़ सके. आज ‘तारक मेहता’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना बन गया है. गोकुलधाम सोसायटी अब भारतीय जीवन का हिस्सा बन चुकी है. हमारे कलाकार, क्रू, दर्शक और Sony SAB—सभी ने हमारे इस विज़न को साकार किया. हम अपने दर्शकोंकमाल के कलाकारों और क्रूलेखकों और के भागीदारों के प्रति आभारी हैंजिन्होंने शुरुआत से हमारे विज़न पर भरोसा किया. यह उपलब्धि उन सभी दर्शकों की हैजिन्होंने इस शो को और इसके किरदारों को अपना बना लिया.”

दिलीप जोशीने कहा

दिलीप जोशी, जो जेठालाल के किरदार से देशभर में मशहूर हुए, ने कहा, “अगर मुझे यह भूमिका नहीं दी गई होती, तो मुझे नहीं पता आज मैं कहाँ होता. करोड़ों लोगों से मुझे प्रेम और सम्मान मिला है—अगर मैं जेठालाल नहीं बना होता, तो यह सब कुछ संभव नहीं होता. हमारा काम है कि हमें जो स्क्रिप्ट मिले, उस पर सौ प्रतिशत मेहनत करें. जब शो सफल हो जाता है, तो ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. यह शो हमारे लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक आशीर्वाद है.”

इस दौरान उन्होंने दिशा वकानी (दयाबेन) को याद करते हुए कहा, “हमने 2008 से 2017 तक साथ काम किया हैइसलिए मुझे उनकी बहुत याद आती है. ये बहुत लंबा वक्त थाजब हमने साथ में कुछ यादगार सीन किए थे. हम दोनों ही थिएटर बैकग्राउंड से हैंइसलिए हमारी केमिस्ट्री पहले दिन से ही काफी अच्छी थी. पर्सनली एक को-एक्टर के तौर परमुझे उनकी बहुत याद आती हैक्योंकि उनके साथ सीन बहुत मज़ेदार थे.”

मयूर वकानी ने कहा

मीडिया से बात करते हुए मयूर वकानी (दयाबेनके रील और रियल भाई) ने कहा, 'मैं असित भाई का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूँ. दिलीप सर और पूरी टीम का शुक्रगुजार हूँ कि मैं अपनी बहन के साथ बचपन से थिएटर करता था. बचपन से उसके साथ मेरी जर्नी रही थी और वो जर्नी आशीष सर की वजह से कायम रही. ऐसा किसको मिलता है कि अपनी बहन के साथ इतनी लंबी सफर वो तय करें और आज भी बहन नहीं है तो मैं यहां परफॉर्म कर रहा हूँ.

मयूर वकानी ने अपनी नम आंखों से आगे कहा, ईश्वर की कृपा से बहन के साथ परफॉर्म करने का जो मैंने मजा लिया है. हर एक पल... दिलीप सर, मैं, बहन, बाकी सबके साथ ही परफॉर्म करते करते ईश्वर की कृपा रही कि ये जो जर्नी थी उमसें आगे बढ़ने की तो मैं पूरी टीम का शुक्रगुजार हूँ, जो अभी हैं और जो पहले जर्नी में साथ रहे. वो सभी का और आप सभी दर्शकों का, जिन्होंने इतना सारा प्यार दिया. हर एक्टर के नसीब में नहीं होता कि ऐसा परिवार मिले. मैं आप लोगों के साथ में हूँ. मैं बहना को भी बहुत मिस कर रहा हूँ और ये जर्नी शानदार रही.”

बबीता जी (मुनमुन दत्ता) ने कहा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मेंबबीता जी का किरदार निभा रही (मुनमुन दत्ता) ने कहा,“17 साल में इतना कुछ हुआ है कि मैं यादगार मोमेंट नहीं बता सकती.पर हां मेरे लिए यादगार मोमेंट तब होगा जब हम शो में दुर्गा पूजा मनाएंगे. मैं यहां मनाऊं या कोलकाता में लेकिन हम शो में बहुत जल्द दुर्गा पूजा दिखाने वाले हैं.गरबा तो हम करते ही हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब शो में दुर्गा पूजा मनाई जाए. शो के साथ बहुत सारी खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं.हमारे बीच में चीजों को लेकर समझ है. दोस्ती तो नहीं कहूंगी, लेकिन हां प्रोफेशनली हम चीजों को अच्छे से समझते हैं.हमने इतने दिनों तक साथ काम किया है. कई उतारचढ़ाव भी आए हैं, लेकिन फिर भी शो के साथ हमारी खूबसूरत यादें बनी हुई हैं. इसलिए मेरे लिए किसी एक मोमेंट पर बात करना मुश्किल है.मेरी 17 सालों की जर्नी बहुत खूबसूरत रही है.”

अजय भालवणकर, बिज़नेस हेड, Sony SAB ने कहा

Sony SABके बिज़नेस हेड अजय भालवणकर ने इस मौके पर कहा, Sony SAB में हम बेहद गर्व के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. यह शो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देशभर में करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है. इस उपलब्धि को हासिल करना आसान नहीं है और यह शो की शानदार कहानी, प्यारे किरदारों और इसके मूल्यों का प्रमाण है.हम असित कुमार मोदी और पूरी टीम के आभारी हैं, जिन्होंने साल दर साल इस शो में अपना दिल और आत्मा झोंक दी. जहाँ अन्य शो ऊँची-नीची ड्रामा से भरे होते हैं, वहीं ‘तारक मेहता’ हर बार कुछ अलग पेश करता है — हास्य, उम्मीद और मेल-जोल. यही सकारात्मकता दर्शकों को बार-बार इस शो की ओर खींच लाती है.”

तनुज महाशब्दे (मिस्टर अय्यर) ने कहा

शो में मिस्टर अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे ने निर्माता असित कुमार मोदी के साथ अपनी पहली मुलाक़ात को याद करते हुए बताया कि जब उन्हें यह किरदार ऑफर किया गया, तब असित भाई ने मुस्कुराते हुए कहा था—मैं तुझे वो दे रहा हूँ जो तेरी कुंडली में नहीं है.”तनुज ने बताया कि इस किरदार की वजह से आज उन्हें बहुत लोग पहचानते हैं, बहुत लोग उन्हें देखते हैं — लेकिन इसके साथ ही उन पर कई निगाहें भी टिकी रहती हैं.”

श्याम पाठक (पोपटलाल) कहते हैं

‘पोपटलाल’ के किरदार ने श्याम पाठक को घर-घर में मशहूर कर दिया है. उनका मजाकिया अंदाज़, शादी की तलाश में हमेशा बेचैन रहना और ‘संघर्षशील पत्रकार’ की छवि दर्शकों को बेहद पसंद आती है.इस इवेंट मेंअपने किरदार और 17 साल के सफर को याद करते हुए श्याम पाठक मुस्कुराते हुए कहते हैं—“असित भैया ने मुझे इन 17 सालों में हर दिन ‘बैचलर’ महसूस कराया है.”

मंदार चांदवडकर (सेक्रेटरी भिड़े) ने कहा

इस इवेंट में मंधार चंदवडकर (बीडी सेक्रेटरी भिड़े) ने कहा,“हर सोसायटी में एक न एक जेठालाल जरूर होता है, जिसके पीछे मेंटेनेंस के लिए भागना पड़ता है. सेक्रेटरी का काम निःस्वार्थ सेवा जैसा होता है — उसकी असली तकलीफ वही समझ सकता है, जिसने ये ज़िम्मेदारी खुद निभाई हो.”

सोनालिका जोशी ने कहा

शो मेंमाधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी ने कहा,“मुझसे अक्सर लोग पूछते हैं कि आपका अचार कहां से मिलेगा! जैसे माधवी का अचार, वैसे ही हमारा शो—जितना पुराना होता है, उतना ही मजेदार बनता है."

आपको बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, Sony SAB पर प्रसारित होता है.

Read More

Aashiqui 3: Anurag Basu ने 'Saiyaara' की सफलता के बाद 'आशिकी 3' की स्क्रिप्ट बदले जाने की खबरों को नकारा, बोले "सिर्फ एक समानता है..."

Anup Jalota Birthday: तीन शादियों से लेकर बिग बॉस तक की कहानी

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर फिदा हुए पवन कल्याण, करीना और प्रियंका से बताया श्रेष्ठ, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी

Tags : asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | taarak mehta ka ooltah chashmah cast | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy | taarak mehta ka ooltah chashmah crew | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi | taarak mehta ka ooltah chashmah director | tmkoc | TMKOC actors | TMKOC Actress | TMKOC Cast Celebrates Completes 17 Years | TMKOC cast earnings | TMKOC episodes | TMKOC Episode Update | TMKOC fans | TMKOC Full Episode

Advertisment
Latest Stories