veer pahariya video
ताजा खबर: हाल ही में मुंबई की सड़कों पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हँसी से लोटपोट कर दिया. बॉलीवुड एक्टर वीर पाहरिया अपनी चमचमाती लाल रंग की Aston Martin DB11 स्पोर्ट्स कार में सैर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें एक ऐसे ‘चैलेंजर’ का सामना करना पड़ा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी—एक आवारा कुत्ता.
ट्रैफिक सिग्नल खास मेहमान से हुआ सामना
Veer Pahariya 😎
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) April 17, 2025
Lekin Vo Kutta Q Piche Pad Gaya ? pic.twitter.com/Xs2O24kxe3
वीर पाहरिया जब एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुके थे, तभी उनका सामना इस खास मेहमान से हुआ. जैसे ही सिग्नल हरा हुआ और ट्रैफिक चलने लगा, वीर भी अपनी करीब ₹3.8 करोड़ की लग्ज़री कार को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगे, लेकिन तभी यह आवारा कुत्ता उनकी कार के सामने आ गया और उन्हें रास्ता नहीं दिया. न सिर्फ इतना, बल्कि जैसे ही वीर ने कार आगे बढ़ाई, कुत्ता भौंकते हुए उनकी Aston Martin के पीछे दौड़ पड़ा.
वीडियो में देखा गया कि वीर ने बिना किसी घबराहट के, शांति से ड्राइविंग जारी रखी और कुत्ते को इग्नोर करते हुए आगे निकल गए. यह वीडियो अब Twitter (X) और Instagram पर वायरल हो चुका है. एक यूजर ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, "लेकिन वो कुत्ता क्यूं पीछे पड़ गया?" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "डेमोक्रेटिक डॉग है, उसे क्या पता कैब है या स्पोर्ट्स कार – पीछा तो करेगा ही!"वीडियो में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कुत्ते ने वहां खड़ी बाकी सभी गाड़ियों को अनदेखा करते हुए केवल वीर की Aston Martin को ही अपना टारगेट बनाया. लोगों ने इस दृश्य को बेहद मजेदार बताया और मीम्स की बाढ़ आ गई.
वीर पाहरिया का करियर
वीर पाहरिया, 30 वर्षीय एक अभिनेता हैं जिन्होंने ‘Sky Force’ नामक फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. यह एक aerial action फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने ₹182 करोड़ का कारोबार किया.दिलचस्प बात यह भी है कि वीर और सारा अली खान कभी रिलेशनशिप में रह चुके हैं. फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान वीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्स के साथ काम करना उन्हें अजीब नहीं लगा, क्योंकि प्रोफेशनलिज्म जरूरी है.
इस पूरे घटनाक्रम ने ये तो साबित कर ही दिया कि चाहे कोई आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, मुंबई की सड़कों पर कुछ भी हो सकता है और कभी-कभी एक साधारण कुत्ता भी सोशल मीडिया का सुपरस्टार बन सकता है – वो भी ₹3.8 करोड़ की कार के पीछे दौड़कर!
Read More
Taarak Mehta के 'Jethalal' दिलीप जोशी की फीस जान उड़ जाएंगे होश ,एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतने लाख
Abhinav Shukla ने Asim Riaz को सुनाई खरी-खोटी, पत्नी Rubina के लिए लिया स्टैंड
Priyanka Chahar Choudhary ने Ankit Gupta संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब