/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/XaMbXS4lnWM8u22ZSDFT.jpg)
Khakee: The Bengal Chapter Trailer Launch
Khakee: The Bengal Chapter Trailer Launch: बुधवार, 5 मार्च को फिल्म निर्देशक नीरज पांडे की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' (Khakee: The Bengal Chapter) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में सीरीज की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee), जीत (Jeet), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra), परमब्रत चट्टोपाध्याय (Parambrata Chatterjee), शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee), ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik),आदिल जफर खान (Aadil Zafar Khan) और नेटफ़्लिक्स इंडिया में सीरीज की प्रमुख तान्या बामी सहित सीरीज से जुड़े कई लोग मौजूद रहें.
चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) का लुक
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' (Khakee: The Bengal Chapter) के ट्रेलर लॉन्च गया. इवेंट में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ओरेंज कलर की साड़ी पहनकर पहुंची. इस साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) का लुक
इस इवेंट में एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) एक रेड शोर्ट ड्रेस पहने हुए नज़र आई. इस लुक में वे काफी सुन्दर लग रही थी.
इवेंट की शुरुआत ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) और आदिल जफर खान (Aadil Zafar Khan) की दोस्ती से हुई. जहाँ ऋत्विक और आदिल सीरीज के कुछ संवाद बोलते हुए दिखे. इसके बाद स्टेज पर शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) आए और कुछ डायलॉग बोले, जो बंगाली में थे. इसके बाद एक- एक करके मंच पर सीरीज से जुड़े कलाकार आयें.
निर्देशक नीरज पांडे
सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ पर बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा कि कोलकाता शहर से उनका निजी जुड़ाव रहा है. इसी वजह से उन्होंने इस शहर को चुना. उन्होंने कहा, ‘मैं कोलकाता में पैदा हुआ हूं और वहीं पला-बढ़ा हूं. इस बात ने सीरीज के दूसरे चैप्टर के लिए कोलकाता को चुनने में जरूरी भूमिका निभाई है. ये मेरा व्यक्तिगत पूर्वाग्रह था.
इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म स्पेशल 26 (Special 26) और एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) का भी जिक्र किया. वहीँ जब नीरज पांडे से क्रिकेटर सौरव गांगुली के कैमियो से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ न बोलते हुए हंसते हुए कहा कि ‘जहां तक सौरव का सवाल है…अभी देखते रहिए.’
तान्या बामी
इस दौरान नेटफ़्लिक्स इंडिया में सीरीज़ की प्रमुख तान्या बामी ने कहा कि खाकी से लोगों का एक अलग जुड़ाव रहा है. जब इसका पहला पार्ट खाकी: द बिहार चैप्टर’ बना था, तब अगर कोई इसको फ्लाइट में भी देख रहा था तो लोग इसकी स्टोरी लगा रहे थे. तो हम लोगों के लिए खाकी बहुत ख़ास है. मैं ये कहना चाहूंगी कि इसे बहुत ही मेहनत और खूबसूरती के साथ बनाया गया है.
जीत (Jeet)
इस इवेंट में एक्टर जीत (Jeet) ने कहा कि उन्हें इस सीरीज से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है. बंगाली लोगों को खाकी पर बहुत गर्व है. इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि खाकी की शूटिंग के दौरान मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है, मैंने एक बहुत अच्छी टीम के साथ काम किया है. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे.
प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee)
दिग्गज एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) ने इस इवेंट के दौरान कहा कि मैंने अपने करियर में अलग- अलग किरदार किए है. लेकिन ये भी सच है कि मैंने खाकी में जो किरदार निभाया है, वह मैंने अभी तक नहीं किया था, तो मैं इस बात से बहुत खुश हूँ.
चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh)
इस इवेंट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने कहा कि बहुत से लोग मुझे बंगाली समझ लेते हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने बंगाल में ज्यादा शूट नहीं किया. लेकिन हमने विक्टोरिया मेमोरियल में जो शूट किया, उसे वे कभी नहीं भूल सकती. वहीँ उन्होंने बंगाल के लोगों के बारे में कहा कि यहाँ के लोग सिनेमा के प्रति बहुत दिलचस्पी रखते हैं.
ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik)
एक्टर ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उनका और आदिल जफर खान (Aadil Zafar Khan) का इस सीरीज के दौरान एक अलग बोंड बन गया. इस मौके पर उन्होंने अपनी दोस्ती पर एक गाना भी
गाया.
पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra)
वहीँ एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मेरे जीत दा के साथ शूट हुए है. मैंने उनसे ज़िन्दगी के बारे में बहुत कुछ सीखा
है.
आदिल जफर खान (Aadil Zafar Khan)
इस मौके पर आदिल जफर खान (Aadil Zafar Khan) ने कहा कि जब मेरे पास खाकी की स्क्रिप्ट आई थी तो मैं जानना चाहता था कि साभुओ का किरदार कौन निभा रहा है, क्योंकि दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती है, इसलिए ये निकलकर आना बहुत ज़रूरी था. लेकिन जब मैं ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) से मिला तो 10 मिनट की बातचीत के अन्दर ही मैंने एक कन्नेक्शन महसूस कर लिया. मैं बता दूँ कि हम दोनों की वर्कशॉप एकसाथ ही हुई थी, इसलिए जब तक हम सेट पर आए हमारे बीच बहुत अच्छा bond बन चुका था. यहाँ मैं यह भी कहना चाहूँगा कि सिर्फ ऋत्विक ही नहीं इस सीरीज के ज़रिये मुझे बहुत ही बेहतरीन कलाकारों के
साथ काम करने का मौक़ा मिला है.
परमब्रत चट्टोपाध्याय (Parambrata Chatterjee)
परमब्रत चट्टोपाध्याय (Parambrata Chatterjee) ने कहा कि मैंने अपने करियर में पुलिस ऑफिसर के बहुत ज्यादा किरदार निभाए है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस शो और नेटफ्लिक्स से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है.
आपको बता दें कि देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे के डायरेक्शन में बनी सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) 20 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
written by priyanka yadav
Read More
Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई
Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी