/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/0E2zQ2ryeUOb9BVOELWu.jpg)
Zee TV के पॉपुलर शो जमाई नं. 1 (Jamai No. 1) में हर दिन आ रहे नए ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए हैं. आने वाले एपिसोड्स में एक और ज़बर्दस्त मोड़ तब आएगा जब नील का किरदार निभा रहे Abhishek Malik दिखाई देंगे जोकर मास्क पहनकर अपनी सास कंचन (पापिया सेनगुप्ता) का अपहरण करते हुए. इस मास्क वाले सीन से कहानी में तनाव और रहस्य तो बढ़ेगा ही, साथ ही कंचन इस घटना का फायदा उठाकर ये साबित करने की कोशिश करेगी कि नील मानसिक रूप से अस्थिर है. ऐसे में रिद्धि (सिमरन कौर) किसका भरोसा करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
स्क्रीन पर जहां यह जोकर मास्क डर और ड्रामा लेकर आया, वहीं शूटिंग के बाद यही मास्क सेट पर हंसी-मज़ाक का जरिया बन गया. गंभीर सीन खत्म होते ही अभिषेक बन गए पूरे सेट के प्रैंक्स्टर. उन्होंने उसी मास्क के साथ अपने को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स को डराने और चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. कभी कंचन को अचानक पीछे से डराया, तो कभी बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स और मेकअप टीम को मास्क पहनकर सरप्राइज़ किया. मज़े की बात यह रही कि सबको पता था कि मास्क के पीछे अभिषेक ही हैं, फिर भी सब डर जाते थे.
इस बारे में बात करते हुए Abhishek Malik ने कहा,
"मैं हमेशा से जोकर के किरदार से बहुत प्रभावित रहा हूं. उसमें कुछ ऐसा अनजाना और तीव्र भाव होता है जो लंबे समय तक ज़हन में रहता है. मुझे याद है जब मैंने फिल्म जोकर देखी थी, तब जोआक्विन फीनिक्स की अदाकारी ने मुझे गहराई से छू लिया था. जब मुझे पता चला कि शो में मुझे जोकर मास्क पहनना है, मैं बहुत उत्साहित हो गया. हां, यह पूरा मेकअप वाला लुक नहीं था, बस मास्क था— लेकिन सच कहूं तो सीन खत्म होते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैंने को-स्टार्स से लेकर बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स और मेकअप टीम तक सबको चौंका दिया. और मज़ेदार बात यह थी कि सबको पता था कि मैं ही हूं, फिर भी वो डर जाते थे! उस दिन मैंने शायद दस बार वो मास्क पहना, सिर्फ लोगों को चौंकाने के लिए. ऐसे पल लंबे शूटिंग शेड्यूल को मज़ेदार बना देते हैं. इससे पूरी टीम में ऊर्जा बनी रहती है और आपसी जुड़ाव भी मज़बूत होता है."
अब आने वाले एपिसोड्स में देखना यह होगा कि क्या कंचन रिद्धि को नील के खिलाफ भड़का पाएगी? क्या नील खुद को मानसिक रूप से स्थिर साबित कर पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए Jamai No. 1, हर रात 10:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
By SHILPA PATIL
Read More
Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
Tags : Abhishek Malik | Joker | Jamai No 1 latest episode | Jamai No 1 latest episode latest update | Jamai No 1 On Location | Jamai No 1 today episode | Jamai No 1 update | Jamai No 1 new episode | Jamai No 1 First Episode | Zee TV New Show Jamai Number 1