Zee TV के ‘Jamai No.1’ में नील को बचाने के लिए Simaran Kaur ने बदला रूप - मूंछ और विग र्में आइं नज़र
ज़ी टीवी का हल्का-फुल्का पारिवारिक ड्रामा 'जमाई नं.1' अपने हंसी-मजाक, इमोशन और नए-नए ट्विस्ट्स के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो की कहानी नील (अभिषेक मलिक) की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है...