/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/C1uni94ulvZTOlCo8IKL.jpg)
Aditya Deshmukh Celebrates Birthday with Media
Aditya Deshmukh Celebrates Birthday with Media: स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) नजर आने वाले लोकप्रिय टीवी एक्टर आदित्य देशमुख (Aditya Deshmukh) ने अपना जन्मदिन मीडिया के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, संघर्ष, टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीप, टीवी और फिल्मों में क्या अंतर और चुनौतियों होती है, के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ 20 साल के आने वाले लीप के बारे में बात करते हुए आदित्य देशमुख ने कहा कि मैं इसके लिए अपने दर्शकों का आभारी हूँ. मैं एक बड़े ब्रेक का इंतज़ार कर रहा था और आखिरकार, यह हो गया. ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी बहुत प्यारी है जब मैं कलर्स टीवी पर ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ शो कर रहा था. उस समय मुझे ‘गुम है किसी के प्यार में’ के पहले सीज़न के लिए कॉल आया था, लेकिन मैं यह शो कर रहा था. इसलिए मैं उसे कर नहीं पाया. उसके बाद जब दूसरा सीजन आया, तब मैं ‘जिद्दी दिल माने ना’ कर रहा था. फिर, जब तीसरा सीजन आया, तब मैं ‘लग जा गले’ और ‘सुहागन’ कर रहा था. अब चौथे सीजन के साथ, परम सिंह, सनम जौहर और अन्य जैसे बेहतरीन स्टार कलाकारों के साथ काम करना वाकई अद्भुत रहा है. यहां हर कोई सेट पर बहुत ही अच्छा माहौल बनाए रखता है और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है.
अपने किरदार के बारे में कहा
शो में अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, जब मुझे यह किरदार ऑफर किया गया, तो इस किरदार का संक्षिप्त विवरण ‘हम साथ साथ हैं ‘के सैफ़ अली खान जैसा था, जो किसी दुखद स्थिति में भी मज़ाक कर सकता है और माहौल को हल्का कर सकता है. लेकिन हां इसमें एक अंतर यह है कि वह अपनी बहन के साथ अच्छे संबंध नहीं रखता है. वह एक पारिवारिक व्यक्ति है जो अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना पसंद करता है और इस विचार में विश्वास करता है कि एक परिवार एक साथ रहता है, एकसाथ खाता है और सब कुछ एक साथ करता है. उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक सुंदर अवधारणा है और मैं शो के आगे बढ़ने के साथ इस किरदार के अलग-अलग पहलुओं को देखने के लिए उत्साहित हूँ.
फिल्मों और शो में है अंतर
टीवी और फिल्मों में क्या अंतर और चुनौतियों होती है, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मों, वेब सीरीज और टेलीविजन में बहुत फर्क है, क्योंकि इनका ट्रीटमेंट और स्तर अलग होता है. टेलीविजन में हर दिन 12 घंटे का काम होता है, जहां आपको इतने सारे डायलॉग्स और रोल्स करने होते हैं, और इसकी एक समय सीमा होती है. वहीं फिल्मों में आपको अपने किरदार पर काम करने का समय मिलता है. टेलीविजन में, अगर शो लंबे समय तक चलता है, तो आपको वही काम लगातार 6-7 साल तक करना पड़ता है, जबकि फिल्म में आपको कम समय में उस किरदार को जीने का मौका मिलता है. टेलीविजन का एक फायदा यह है कि घर पर परिवार जल्दी जुड़ जाता है, और दर्शक सीधे सोशल मीडिया पर आपकी गलती या सही काम देख सकते हैं. जबकि फिल्मों में, रिव्यू मिलने में थोड़ा समय लगता है. टेलीविजन में दर्शक और फैंस आपके हर कदम पर होते हैं, और उनका इमोशनल कनेक्शन होता है, इसलिए हमें भी उनका ध्यान रखना पड़ता है.
सोशल मीडिया का हस्तक्षेप
सोशल मीडिया के हस्तक्षेप पर आदित्य देशमुख ने कहा, मुझे लगता है कि लॉकडाउन के बाद इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्रमोशन का नया माध्यम बन गया है. अब बहुत से अभिनेता, जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के आधार पर कास्ट होते हैं, जो कि सही नहीं है. इनमें से कुछ अभिनेता अच्छा अभिनय नहीं करते, लेकिन उनके पास फॉलोअर्स होते हैं. अगर आप किसी यूट्यूबर को एक्टिंग में लाते हैं, तो सब अच्छे अभिनेता नहीं बन सकते. अब फिल्म प्रचार के लिए कलाकारों को रील्स बनाने के लिए कहा जाता है, जो शो की रीच बढ़ाने के लिए जरूरी होता है. पहले प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होती थी, लेकिन अब सब कुछ डिजिटल हो गया है. लोग अब इस ट्रेंड के साथ जा रहे हैं.
जन्मदिन का प्लान
वहीँ अपने जन्मदिन के प्लान के बारे में आदित्य ने बताते हुए उन्होंने कहा, मैं कभी भी अपने जन्मदिन की योजना नहीं बनाता. इस साल मेरी इंडस्ट्री में 12वीं सालगिरह है. पिछले 11 सालों से मैं अपने जन्मदिन पर सेट पर ही होता हूँ. फिर हम सब बाहर डिनर के लिए जाते हैं, या फिर घर पर फैमिली के साथ डिनर करते हैं.
आखिर में उन्होंने अपने दर्शकों को मेसेज देते हुए कहा कि मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि जो प्यार आपने मुझे इतने सारे शो से दिया है, वो जारी रखें. हमारे शो को देखते रहें.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म
Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!