Advertisment

शो Udne Ki Aasha में Ajay-Kajol की वेडिंग को किया जाएगा रीक्रिएट

स्टार प्लस ने "उड़ने की आशा" नाम से एक नया शो शुरू किया है. इसमें सचिन की भूमिका में कंवर ढिल्लन और साइली की भूमिका में नेहा हरसोरा हैं. यह शो सचिन और साइली की कहानी कहता है और रिश्तों की पेचीदगी को दर्शाता है.

New Update
uy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

स्टार प्लस ने "उड़ने की आशा" नाम से एक नया शो शुरू किया है. इसमें सचिन की भूमिका में कंवर ढिल्लन और साइली की भूमिका में नेहा हरसोरा हैं. यह शो सचिन और साइली की कहानी कहता है और रिश्तों की पेचीदगी को दर्शाता है.

Ajay Kajol wedding will be recreated in the show Udne Ki Asha

स्टार प्लस का शो उड़ने की आशा मराठी बैकड्राप पर सेट है. यह एक ऐसी पत्नी की कहानी है, जो कि अपने पति से किसी तरह का सपोर्ट न मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करती है. अपने परिवार को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए, वह अपने पति को सुधारने और सही राह पर लाने की चुनौती लेती है. शो में एक्टर कंवर ढिल्लों ने सचिन का किरदार निभाया हैं, जो एक टैक्सी ड्राइवर है, जबकि नेहा हरसोरा ने शो में साइली की भूमिका निभाई हैं, जो एक फ्लोरिस्ट है और विभिन्न छोटे बिजनेस में हाथ आजमाती है और अपना जीवन गुजारती है.

jyg

उड़ने की आशा के मेकर्स ने हाल ही में एक दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दर्शक साइली और सचिन की शादी की झलक देख सकते हैं, जो की बेहद मुश्किल हालातों के चलते होती है.

बॉलीवुड अपनी शादियों के लिए जाना जाता है और टेलीविजन शो उड़ने की आशा ऐसी ही एक शादी लेकर आ रहा है. जी हां, हम सचिन और साइली की शादी की बात कर रहे हैं. इस शो में सचिन और साइली की शादी बेहद सिंपल तरीके से होने वाली है. कहा जाए तो, रील लाइफ में हो रही सचिन और साइली की शादी रियल लाइफ कपल और बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल की शादी का रिक्रिएशन है. बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल हमें कपल गोल्स देते हैं और दर्शक उनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. अजय देवगन और काजोल ने एक सिंपल महाराष्ट्रीयन वेडिंग की थी और इससे प्रेरणा लेते हुए सचिन और साइली की शादी भी सादगी लेकिन रीति-रिवाजों से भरपूर है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की तरह, साइली ने भी नौवारी साड़ी पहनी हुई है, जबकि सचिन ने अजय देवगन की तरह सफेद शेरवानी पहनी है. दोनो को इस तरह से देखना दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने वाला है. ऐसे में हम सभी अब शो में उन्हें खुशी और प्यार का आशीर्वाद देने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!

th

देखिये, राहुल कुमार तिवारी द्वारा प्रोड्यूस किया गया, "उड़ने की आशा" 17 अप्रैल, रात 9 बजे स्टार प्लस पर.

Tags : Udne Ki Aasha | Udne Ki Aasha today episode | Udne Ki Aasha latest update | Udne Ki Aasha serial 

ReadMore:

सलमान के अपार्टमेंट से है पिता का गहरा नाता, जुड़ीं हैं कई यादें

'उमराव जान' के सेट पर रेखा को क्यों दिखाई गई थी गन?

अमर सिंह चमकीला के बेटे ने पिता की दूसरी शादी से जुड़े खोले कई राज

अमूल इंडिया ने शेयर किया दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा का पोस्टर

Advertisment
Latest Stories