/mayapuri/media/media_files/icTBnBTlnnGHaWHOIzQf.jpeg)
सन टीवी नेटवर्क ने कुछ महीने पहले हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) स्पेस में अपनी मौजूदगी सिद्ध करते हुए सन नियो चैनल और इसकी टैगलाइन 'दिल से जियो' के साथ अपने तीन शोज लॉन्च किए थे जो हैं छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया, और साझा सिंदूर। आज इन तीनों शोज ने अपने 50 एपिसोड पूरे करके अपनी पहली उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मौके पर इसके मुख्य कलाकारों ने अपने उत्साह साझा करते हुए कही ये मुख्य बातें।
/mayapuri/media/media_files/6160xUfEEuHh2tYT1VXk.jpg)
'छठी मैया की बिटिया' शो में छठी मैया की भूमिका निभा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा,
“हर उपलब्धि चाहे वह बड़ी हो या छोटी इसका जश्न जरूर मनाना चाहिए। अभी तो शुरुआत की थी और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमने 'छठी मैया की बिटिया' शो के 50 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। हमारे अद्भुत प्रशंसकों का उनके निरंतर प्रोत्साहन के लिए दिल से धन्यवाद और हमारी मेहनती टीम का इस उपलब्धि को संभव बनाने के लिए उनका आभार। मुझे उम्मीद है हम आगे भी इसी तरह नए मुकाम पूरे करेंगे!”
/mayapuri/media/media_files/P66eDJjyf9WtMRNozXHT.jpeg)
सन नियो के 'इश्क़ जबरिया' में मोहिनी की भूमिका निभा रहीं काम्या पंजाबी ने साझा किया,
“सन नियो के साथ अपने 50 एपिसोड पूरे करना वास्तव में बहुत ख़ास है, खासकर जब यह एक नया हिंदी जीईसी चैनल है। यह देखकर ख़ुशी मिलती है कि हमारे किरदारों ने दर्शकों के साथ कितना जुड़ाव बनाया है। यह उपलब्धि तो हमारी इस यात्रा की शुरुआत है अभी हमें और आगे जाना है । यह हमारी टीम की अद्भुत मेहनत और समर्पण का नतीजा है। इश्क़ जबरिया की पूरी टीम को बधाई और हम साथ मिलकर और भी ऊंचाइयों को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं!”
/mayapuri/media/media_files/p7u2Px38EdO2VmE1JfxX.jpg)
सन नियो के 'साझा सिंदूर' में सरोज की भूमिका निभा रहीं संगीता घोष ने कहा,
“ऐसा लगता है कि जैसे कल ही हमने शूटिंग शुरू की थी और अब हम यहां हैं, सन नियो के साझा सिंदूर शो के 50 एपिसोड पूरे हो गए हैं। हमारे किरदारों को जीवंत होते देखना और हमारी मेहनत का फल देखना वास्तव में अद्भुत है। हमारे प्रशंसकों का उनके अटूट समर्थन के लिए और इस यात्रा को समृद्ध बनाने वाली शानदार टीम का हार्दिक धन्यवाद। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि आगे क्या होने वाला है, क्योंकि हम यूंही साथ मिलकर बढ़ते और सफल होते रहेंगे!”

छठी मैया की बिटिया शो एक अनाथ वैष्णवी (ब्रिंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जो छठी मैया (देवोलीना भट्टाचार्जी द्वारा अभिनीत किरदार) को माँ के रूप में देखती है। इश्क़ जबरिया शो गुलकी (सिद्धि शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जो एयर होस्टेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। साझा सिंदूर शो में फूलि (स्तुति विंकले द्वारा अभिनित किरदार) की कहानी प्रस्तुत की गई है, जो अपनी शादी के दिन अपने दूल्हे की मौत के बाद एक अनब्याही विधवा मानी जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/09d82c39-ec7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5a5af64e-8bb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/aa582068-4ee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/551c3928-2cd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d72baa3e-3e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dea40e5d-947.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/288ed487-21c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e00e1334-2be.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/be4b7fab-705.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0f64fb4-ee6.jpg)
छठी मैया की बिटिया, इश्क़ जबरिया, और साझा सिंदूर के कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें हर सोमवार से शनिवार, रात 7 बजे, 7:30 बजे, और 8 बजे सिर्फ सन नियो पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)