Advertisment

Zee TV के कलाकारों ने ताज़ा कीं Raksha Bandhan की मीठी यादें

Raksha Bandhan एक ऐसा पर्व है जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव है. यह दिन उन्हें उस प्यार, भरोसे और जीवनभर के साथ की याद दिलाता है जो वे एक-दूसरे के साथ बांटते हैं...

New Update
Here what Zee TV actors have to say on the occasion of Raksha Bandhan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raksha Bandhan एक ऐसा पर्व है जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव है. यह दिन उन्हें उस प्यार, भरोसे और जीवनभर के साथ की याद दिलाता है जो वे एक-दूसरे के साथ बांटते हैं. आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में, जहां रोज़मर्रा की जिम्मेदारियां और दूरियां अक्सर अपनों को एक-दूसरे से दूर कर देती हैं, वहां रक्षा बंधन सिर्फ एक पारंपरिक अवसर नहीं बल्कि एक ऐसा त्यौहार बन गया है जो हर भाई बहन को फिर से जोड़ता है. यह उन्हें पुरानी यादों को संजोने, एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करने और उस अनोखे रिश्ते का उत्सव मनाने का मौका देता है. यह एक कोमल याद दिलाता है कि चाहे ज़िंदगी कितनी भी व्यस्त हो या दूरी कितनी भी हो, राखी बांधने और उस रिश्ते को मनाने का वक़्त ज़रूर निकालना चाहिए.

इस खास मौके पर Zee TV के कलाकार - ‘Vasudha’ की Parineeta Borthakur, ‘Jamai No.1’ के Abhishek Malik, ‘Jaane Anjaane Hum Mile’ के Bharat Ahlawwat, ‘Tumm Se Tumm Tak’ की Vandana Pathak और ‘Jagriti - Ek Nayi Subah’ के Arya Babbar - बता रहे हैं अपने-अपने भाई-बहनों से जुड़ीं कुछ खास बातें

Parineeta Borthakur a.k.a Chandrika in Zee TV's Vasudha

(Parineeta Borthakur, who essays the role of Chandrika in Zee TV’s Vasudha)

ज़ी टीवी के शो ‘वसुधा’ में चंद्रिका का रोल निभा रहीं परिणीता बोरठाकुर ने कहा, 

“मेरा चचेरा भाई हमेशा मेरा सबसे बड़ा चीयरलीडर और सबसे मजबूत सहारा रहा है. हमारे रिश्ते में हंसी, शरारती झगड़े और कुछ ऐसी पारिवारिक परंपराएं हैं जो वक्त के साथ और भी खास बनती चली गई हैं. एक याद जो मुझे हमेशा मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है वो तब की है जब हम छोटे थे और अपने परिवार के साथ लंबी ट्रेन यात्राएं किया करते थे. जब मैं बोर हो जाती थी या बेचैन होती थी, तो वो हमेशा मुझे हंसाने के लिए कोई न कोई तरीका निकालता था - कभी कोई मज़ेदार कहानी बनाकर, कभी अपने बैग से चोरी छिपे कुछ खाने की चीज़ें निकालकर, या कभी अचानक कोई नया खेल सोच कर. हम खिड़की के पास बैठते थे, घंटों बातें करते थे और बाहर गुजरती दुनिया को देखते रहते थे. उसके साथ बिताए पल हमेशा स्नेह और अपनेपन से भरे होते हैं. इस रक्षा बंधन पर मैं उससे मिल रही हूं, साथ में मिठाइयों और हंसी के साथ यह दिन मनाने के लिए, और एक ऐसी राखी बांधने के लिए जो हमारे रिश्ते जितनी ही व्यक्तिगत और खास है.”

Abhishek Malik a.k.a Neel in Zee TV's Jamai No. 1

(Abhishek Malik, who essays the role of Neel in Zee TV’s Jamai No.1)

ज़ी टीवी के शो ‘जमाई नं. 1’ में नील के रोल में नजर आ रहे अभिषेक मलिक ने कहा, 

“मेरी बहन हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और मार्गदर्शक रही है. वो सिर्फ मेरी तारीफ की हकदार नहीं है, बल्कि उसने सच में मुझे वो इंसान बनने में मदद की है जो मैं आज हूं. वो मेरी दूसरी मां जैसी है. दरअसल, आज भी कुछ भी होता है तो सबसे पहले मैं उसी को फोन करता हूं. बचपन से हमारे बीच एक अनकहा रिश्ता रहा है जिसे हमारे पेरेंट्स भी अक्सर महसूस करते थे और सराहते थे. हम दोनों हमेशा एक जैसी चीज़ों की ओर आकर्षित होते थे, एक जैसी जिज्ञासाएं होती थीं और एक-दूसरे के साथ समय बिताने में सबसे ज्यादा सुकून मिलता था. चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न हों, हर रक्षा बंधन पर हम ज़रूर मिलते हैं, साथ में अच्छा समय बिताते हैं और इस दिन को अपने खास रिवाज़ की तरह मनाते हैं. चूंकि हम दोनों खाने के बेहद शौकीन हैं, हम अक्सर अपने आसपास के नए रेस्त्रां तलाशते हैं और दिन का अंत हंसी, किस्सों और भाई बहन के प्यार से भरे एक स्वादिष्ट भोजन के साथ करते हैं. यही है त्यौहार की वो खुशी जिसका मैं हर साल बेसब्री से इंतज़ार करता हूं.”

Bharat Ahlawwat a.k.a Raghav in Zee TV's Jaane Anjaane Hum Mile (2)

(Bharat Ahlawwat, who essays the role of Raghav in Zee TV’s Jaane Anjaane Hum Mile)

ज़ी टीवी के शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ में राघव के रोल में नजर आ निभा रहे भरत अहलावत ने कहा, 

“कोई शब्द नहीं जो यह पूरी तरह से बता सके कि मेरी बहन मेरे लिए कितनी मायने रखती है. वो हमेशा मेरी ताकत की दीवार रही है, हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़ी रही है, जब भी मैं रास्ता भटकता था तो उसने मुझे राह दिखाई और हर उपलब्धि में मुझे प्रोत्साहित किया. हम हमेशा एक टीम की तरह रहे हैं, हर खुशी और हर मुश्किल साथ में बांटी है. मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मुझे सिर्फ एक नहीं, दो बहनों का प्यार मिला है - एक असली और एक रील वाली. मुझे आज भी वो दिन याद है जब मेरी बहन को एक नया स्कूल बैग चाहिए था, और मैंने चुपचाप पैसे बचाकर वो बैग उसके लिए खरीदा था. उसे वो बैग देना मेरे लिए गर्व का पल था, जैसे मैंने अपनी बहन की एक छोटी सी इच्छा पूरी कर दी हो. इस रक्षा बंधन पर भी मैं वही करना चाहता हूं - उसे खास और उतना ही महत्वपूर्ण महसूस कराना जितना उसने मुझे हमेशा कराया है.”

Vandana Pathak a.k.a. Gayatri Devi from Zee TV's Tumm Se Tumm Tak (3)

(Vandana Pathak, who essays the role of Gayatri Devi in Zee TV’s Tumm Se Tumm Tak)

ज़ी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ में गायत्री देवी की भूमिका निभा रहीं वंदना पाठक ने कहा,  

"मेरे और मेरे भाई के रिश्ते में एक अलग सी मिठास है. कभी हंसी-ठिठोली, कभी तकरार, तो कभी बिना कुछ कहे एक-दूसरे की हिम्मत बन जाना - यही तो हमारे रिश्ते की खूबसूरती है. मेरी कुछ सबसे खूबसूरत यादें उसी के साथ जुड़ी हैं. आज भी वो बचपन की गर्मियों की छुट्टियां याद आती हैं जब हम नाना-नानी के घर दिन भर लूडो, अंताक्षरी और पेंटिंग में खोए रहते थे. अब जब वो अमेरिका में बस गया है, तो उसकी कमी हर दिन थोड़ी और ज़्यादा महसूस होती है. पेड़ पर पहले चढ़ने की बहस हो या आधे घंटे के लिए किराए पर ली गई साइकिल पहले चलाने की ज़िद, या फिर स्कूल के लिए साथ-साथ घोड़ा-गाड़ी में बैठकर जाना - ऐसी तमाम बातें हैं जो आज भी दिल को छू जाती हैं. भले ही अब हमारे बीच हज़ारों किलोमीटर की दूरी हो, लेकिन दिल से हम उतने ही क़रीब हैं. इस रक्षाबंधन भी मैं हमेशा की तरह अपनी राखी उसके पास भेज रही हूं - ढेर सारा प्यार और दिल से निकली दुआओं के साथ. उम्मीद है कि जल्दी ही मुलाकात होगी और हम मिलकर फिर से कुछ नई यादें बना सकेंगे."

Aarya Babbar a.k.a Kalikant in Zee TV's Jagriti - Ek Nayi Subah

(Aarya Babbar, who essays the role of Kalikant in Zee TV’s Jagriti- Ek Nayi Subah)

ज़ी टीवी के शो ‘जागृति - एक नई सुबह’ में कालीकांत का दमदार किरदार निभा रहे आर्य बब्बर ने कहा, 

“मेरी बहन हमेशा मेरे लिए सिर्फ बहन नहीं, बल्कि मेरी दूसरी मां जैसी रही है. बड़ी बहन होने के नाते उसने हमेशा मुझे सही राह दिखाई, मेरी रक्षा की और वो प्यार दिया जो संपूर्ण और निःस्वार्थ था. हमारे बचपन के दिन - साथ में फिल्में देखना, रसोई में की गई शरारतें और उन पर हंसना - आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं. मेरे लिए रक्षा बंधन उस रिश्ते का जश्न है, एक ऐसा दिन जब मैं उसे हर उस लम्हे के लिए धन्यवाद कह पाता हूं जो उसने मेरे लिए जिए हैं. इस साल हम ये त्यौहार वैसे ही मनाएंगे जैसे हमें पसंद है - घर पर, परिवार के साथ, मिठाइयों, कहानियों और उस खुशी के साथ जो वक्त के साथ और भी गहराती जा रही है.”

Read More

Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट

Huma Qureshi Cousin Murder Case: जानिए कौन है वो लड़की? जिसके उकसाने पर की गई हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

Kamal Haasan meets PM Modi: कमल हासन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्टर ने 'कीलाडी' को लेकर की खास अपील

Kapil Sharma के कैफे में एक बार फिर हुई फायरिंग, कॉमेडियन को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चेतावनी, कहा- 'अगली कारवाई जल्द ही...'

Tags : raksha bandhan | happy raksha bandhan | brother sister raksha bandhan special | Rakshabandhan | Rakshabandhan Day | Rakshabandhan news | Rakshabandhan serial | rakshabandhan special | show Rakshabandhan | show Rakshabandhan updates | TV serial Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan updates 

Advertisment
Latest Stories