/mayapuri/media/media_files/AomOAmvOZSWbJejGAguB.png)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के देसी डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर-सीजन 4’ की पिछले वीकेंड धमाकेदार शुरुआत हुई. जज पैनल में ‘ईएनटी’ स्पेशलिस्ट करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ ऑडिशन में देशभर से आए कई कंटेस्टेंट्स ने अपने पावर-पैक डांस मूव्स से तीनों को प्रभावित किया.
जयपुर के यश गर्ग ने छोड़ी अपनी छाप
आगामी वीकेंड में जयपुर के यश गर्ग ने फिल्म ‘आयशा’ के गाने ‘शाम’ पर ओपन-स्टाइल कोरियोग्राफी से अपनी छाप छोड़ी, जिससे जज मंत्रमुग्ध हो गए. उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर गीता कपूर खुद को यह कहने से नहीं रोक पाईं, “प्यार, प्यार प्यार! हमने समर्पण लामा को पिछले सीजन में उनकी क्यूटनेस के कारण ‘क्यूटी मिनिस्टर’ कहा था, लेकिन मैं आपको अपना ‘पसंदीदा मंत्री’ कहना चाहूंगी. आप एक विजयी संयोजन हैं.”
करिश्मा कपूर ने कहा, “यश, मुझे पता था कि आप खास हैं. आपके हाव-भाव, आपकी शालीनता, आपके मूव्स; वे सभी शानदार थे और मैंने वास्तव में ऐसा महसूस किया.” इसके बाद वह चुटीले अंदाज में कहती हैं कि यश को परफॉर्म करते देखने के बाद होस्ट अनिकेत चौहान बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं, क्योंकि यश के उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट बनने की पूरी संभावना है. वह सराहना के तौर पर उन्हें एक नहीं बल्कि दो 'लोलो लव्स' भी देती हैं.
अपने परफॉर्म के बाद यश करिश्मा के पास जाते हैं और घुटनों के बल बैठकर उनसे स्टेज पर डांस करने के लिए कहते हैं. उनकी बात मानते हुए दोनों मशहूर गाने 'हाय हुक्कू हाय हुक्कू हाय हाय हाय' पर डांस करते हैं. उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि टेरेंस लुईस भी उनके साथ शामिल हो गए. इतना ही नहीं, एक मजेदार पल में करिश्मा कपूर टेरेंस की शर्ट पर एक बटन लगाती नजर आएंगी, जो शो में जजिंग ड्यूटी से परे उनके हुनर को और भी बेहतर तरीके से पेश करता है.इस शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर - सीजन 4' जरूर देखें.
BY SHILPA PATIL
Read More:
जहीर संग शादी की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था ये पहला रिएक्शन
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन थ्रिलर 'Deva' की रिलीज डेट आई सामने
Hardik Pandya और नताशा का हुआ तलाक, क्रिकेटर ने बताई अलग होने की वजह
खेल खेल में और वेदा मे क्लैश होने पर स्त्री 2 के निर्माता ने दिया बयान